Move to Jagran APP

Dhanteras 2023: धनतेरस पर दिल्ली के बाजारों पर 15 हजार करोड़ की धनवर्षा, ज्वेलरी-गाड़ियों की हुई खूब बिक्री

धनतेरस पर दिल्ली के बाजारों पर जबरदस्त धन वर्षा हुई। अनुमान के अनुसार दिल्ली में बाजारों का कारोबार 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रहा है। इसमें अकेले सात हजार करोड़ रुपये की धन वर्षा ज्वेलरी की दुकानों पर हुई है। इसी तरह कारों व दो पहिया वाहनों बर्तनों व पूजा सामग्री की खूब बिक्री हुई। स्मार्ट फोन के साथ ही अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरण बिके।

By Nimish HemantEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Fri, 10 Nov 2023 11:26 PM (IST)
Hero Image
धनतेरस पर दिल्ली के बाजारों पर 15 हजार करोड़ की धनवर्षा
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। धनतेरस पर दिल्ली के बाजारों पर जबरदस्त धन वर्षा हुई। बारिश ने भी माहौल अच्छा किया। प्रदूषण कम होने पर लोग बाजारों की ओर निकले। वैसे, सदर बाजार व भागीरथ पैलेस जैसे कुछ बाजारों में जरूर उन्हें कीचड़ के बीच गुजरना पड़ा।

20 हजार करोड़ का रहा कारोबार

एक अनुमान के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के बाजारों का कारोबार 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रहा है। इसमें अकेले सात हजार करोड़ रुपये की धन वर्षा ज्वेलरी की दुकानों पर हुई है। इसी तरह कारों व दो पहिया वाहनों, बर्तनों व पूजा सामग्री की खूब बिक्री हुई। स्मार्ट फोन के साथ ही अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरण बिके।

धनतेरस का त्यौहार व्यापारियों के लिए उत्पादों की बिक्री का बड़ा दिन होता है। इसके लिए व्यापारियों ने काफी पहले से तैयारी कर रखी थी। ज्वेलर्स ने सोने,चांदी व हीरे के नए डिजाइन के गहने एवं आभूषण सहित, गणेश, लक्ष्मी की मूर्ति, मंदिर, चांदी के ग्लास, थाली, समेत बुलियन में सिक्के व नोट समेत सोना-चांदी का बिस्कुट रखा हुआ था।

दिल्ली में 15 हजार करोड़ के सामान की बिक्री

डिप्टीगंज स्थित बर्तन बाजार में भी सोने की परत व एंटीक डिजाइन आधारित बर्तनों की बिक्री हुई। व्यापारी संगठन चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) के चेयरमैन बृजेश गोयल के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में लगभग 15 हजार करोड़ रुपये के सामानों की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है। यह बढ़ भी सकता है।

धनतेरस के दिन सिद्धि विनायक श्री गणेश, धन की देवी महालक्ष्मी तथा कुबेर की पूजा की जाती है। इस दिन नई वस्तुओं को खरीदना शुरू माना जाता है। दरीबा व्यापार मंडल के महासचिव मनीष वर्मा के अनुसार इस बार ज्वेलरी के साथ बुलियन की अच्छी बिक्री हुई है। सोने के दाम अधिक होने के चलते लोगों ने हल्के गहनों की तरजीह दी है।

यह भी पढ़ें- Dhanteras PHOTOS: दिल्ली-एनसीआर में धरतेरस पर बाजारों में रही रौनक, ज्वेलरी से लेकर घरेलू सामानों की हुई खूब बिक्री

अच्छी बात रही कि वर्षा ने प्रदूषण को राहत दी, जिससे व्यापार अच्छा हुआ। कूचा महाजनी, दरीबा कलां व करोलबाग जैसे थोक गहनों के बाजारों के साथ ही स्थानीय बाजारों में स्थित गहनों की दुकानों पर देर शाम तक खरीदार उमड़े रहे। इसी तरह सभी प्रकार के बर्तन, रसोई का सामान, वाहन, इलेक्ट्रानिक्स, बिजली का सामान व उपकरण, व्यापार करने के उपकरण जैसे कंप्यूटर व कंप्यूटर से जुड़े उपकरण, स्मार्ट फोन, बही खाते, फर्नीचर व एकाउंटिंग के सामान खरीदे गए।

गणेश, लक्ष्मी की मूर्ति, खील बताशे, झाड़ू व पूजा के सामानों के साथ मिठाई की खरीदारी की गई है। चांदनी चौक, सदर बाजार, भागीरथ पैलेस, दरियागंज, चावड़ी बाजार, करोलबाग, राजेंद्र पैलेस, कनाट प्लेस, खारी बावली, पहाड़गंज व खान मार्केट जैसे बाजार खरीदारों से गुलजार रहे। वहीं, तमाम आटो कंपनियों ने शो रूम में दो पहिया व चार पहिया वाहन सजा रखे थे, जहां लोग पहले से बुकिंग के आधार पर वाहनों की खरीदारी की।

यहीं हाल, स्मार्ट फोन, उपहार व सजावटी के सामान, सूखे मेवे, परिधान समेत अन्य की दुकानों पर देखने को मिली। इसी तरह, बिजली की लड़ियां, दीपक व घरों को सजाने की वस्तुओं की खरीदारी के लिए भी लोग बाजारों में उमड़े दिखाई पड़े। रोशनी के पर्व को लेकर परिधानों की मांग देखी गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।