Good News for Metro Commuters: 210 मेट्रो स्टेशनों पर DMRC देने जा रहा आपको यह सुविधा
Cab kiosk facility at Metro stations मेट्रो स्टेशनों के पास कैब के लिए जगह सुनिश्चित होगी इससे यात्रियों को भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Tue, 24 Sep 2019 12:44 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Cab kiosk facility at Metro stations: यात्री गंतव्य तक (लास्ट माइल कनेक्टिविटी) आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) अगले सप्ताह पचास और स्टेशनों पर कैब कियोस्क सुविधा शुरू करेगा। जरूरतमंद यात्री अपनी सुविधा के अनुसार यहां से कैब बुक कर सकेंगे। इन मेट्रो स्टेशनों के पास कैब के लिए जगह सुनिश्चित होगी, इससे यात्रियों को भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए उबर से किया करारडीएमआरसी का कहना है कि यात्रियों को यह सुविधा देने के लिए उबर से करार किया गया है। चरणबद्ध तरीके से 210 स्टेशनों पर कियोस्क लगाने की योजना है। अब तक पांच स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध है, जिनमें द्वारका सेक्टर 21, नोएडा सेक्टर 18, सिकंदरपुर, एमजी रोड व राजीव चौक मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इसी क्रम में 50 और स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू होगी। कियोस्क पर कैब बुक करने के बाद यात्रियों को उसकी लोकेशन की सूचना भी मिल जाएगी।
स्मार्टफोन से होगी सुविधाज्यादातर लोगों के पास स्मार्ट फोन हैं और वे मोबाइल एप आधारित कैब का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन बुक करने पर कैब मेट्रो स्टेशन के पास कहां आकर रुकेंगी, यह सुनिश्चित नहीं होता है। कियोस्क शुरू होने से स्टेशनों पर कैब के ठहरने की जगह सुनिश्चित होगी।
अन्य वाहनों का लेना होता है सहारामेट्रो स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को गंतत्व तक पहुंचने के लिए अन्य वाहनों का सहरा लेना पड़ता है। व्यस्त समय में जल्दी ऑटो भी नहीं मिल पाते हैं। यही वजह है कि लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने यह कदम उठाया है।
ब्लू लाइनद्वारका मोड़, द्वारका सेक्टर-21, वैशाली, लक्ष्मी नगर, उत्तम नगर (पूर्व), राजेंद्र प्लेस, करोल बाग, आनंद विहार, बॉटेनिकल गार्डन, आरके आश्रम मार्ग, निर्माण विहार, नोएडा सेक्टर 15, नोएडा सेक्टर 16, शादीपुर, बारखंभा रोड, नवादा, तिलक नगर, सुभाष नगर, अक्षरधाम, कौशांबी, नोएडा सिटी सेंटर, मयूर विहार फेज-1, झंडेवालान, मोती नगर व राजौरी गार्डन।यलो लाइन
नई दिल्ली, हुडा सिटी सेंटर, साकेत, कश्मीरी गेट, छतरपुर, इफ्को चौक, जीटीबी नगर, एमजी रोड, मालवीय नगर, जहांगीरपुरी, एम्स, हौज खास, ग्रीन पार्क, विश्वविद्यालय, आइएनए।अन्य मेट्रो स्टेशनरिठाला, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, राजा नाहर सिंह, शाहदरा, गोविंदपुरी, रोहिणी (पश्चिम), पालम व लाजपत नगर।दिल्ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।