दिल्ली में केबल और इंटरनेट माफिया ने फैला रखा है मौत का जाल, UPSC एस्पिरेंट से पहले भी गई हैं कई जानें
Delhi News दिल्ली के पटेल नगर इलाके में सोमवार को हुई वर्षा के बाद एक यूपीएससी छात्र की सड़क पर करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार छात्र यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। दिल्ली में जगहों पर केबल व इंटरनेट माफिया ने तारों का जाल फैला रखा है जिससे जान जाने का खतरा रहता है।
मोहम्मद साकिब, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सरकारी लापरवाही और केबल व इंटरनेट माफिया ने युवक की जान ले ली। लेकिन, यह केवल दिल्ली के पटेल नगर का मामला नहीं हैं। अनधिकृत कॉलोनियों से लेकर नियमित कालोनियों में केबल टीबी और इंटरनेट माफिया का यह जाल फैला हुआ है।
मिलीभगत से लगे हैं बक्से
जहां बिजली विभाग से लेकर स्थानीय पुलिस के अधिकारियों से मिलीभगत करते बिजली के खंभों पर केबल टीबी और इंटरनेट के बक्से लगे हुए हैं, जिनमें करंट आने से भी जान का खतरा रहता है।
नई दिल्ली-पटेल नगर के 8 ब्लाक में इसी घटनास्थल पर बिजली का करंट लगने से छात्र की मौत हो गई।
छत से जमीन की जगह दिखते हैं सिर्फ तार
केबल टीबी के लिए लगे बक्से और प्राइवेट इंटरनेट के बक्सों से तारों का जाल इस तरह से फैला हुआ है कि गलियों में घरों की छत से तार ज्यादा और जमीन कम नजर आती है। इसके पीछे प्राइवेट केबल टीबी और इंटरनेट माफिया का हाथ होता है। जो बिना इजाजत के बिजली व पुलिस अधिकारियों की मदद से इस काम को अंजाम देते हैं।
नामी इंटरनेट कंपनियों से यह माफिया कम दाम में सेवाएं उपलब्ध कराता है, जिससे लोग ज्यादा मात्रा में इसका उपयोग करते हैं। इससे तारों का जाल इलाके में फैल जाता है।
अवैध रूप से डाले जा रहे तार
दिल्ली में खंभों पर इंटरनेट व केबल के तारों को अवैध रूप से डाला जा रहा है। गलियों व कालोनियों में लगे खंभों पर इन अवैध तारों के डालने से वर्षा के दौरान हादसे का खतरा मंडराता रहता है। ऐसी ही घटना पटेल नगर में सोमवार को घटित हुई, जिसका नतीजा यह हुआ कि एक यूपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थी नीलेश को अपनी जान गंवानी पड़ी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।अधिकारी नहीं करते कार्रवाई
पटेल नगर की लगभग सभी कॉलोनियों में खंभों पर तारों का गुच्छा बना हुआ है। विद्युत विभाग और इंटरनेट व केबल प्रदाताओं की लापरवाही से लोगों की जान जा रही है, लेकिन संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। पटेल नगर में जहां घटना हुई है वहां पर भी यही देखने को मिला है। यहां पर केबल टीबी और इंटरनेट के कुछ तार तो टूटकर जमीन पर गिरे हुए हैं।जलभराव से करंट का खतरा
इससे जलभराव में करंट फैलने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन से इस समस्या को लेकर शिकायत कर चुके हैं मगर समस्या का समाधान करने वाला कोई नहीं है। घटनास्थल के पास रहने वाले अजविंदर सिंह ने बताया कि वह कई बार प्रशासन ने अवैध तारों व सड़कों पर जलभराव को लेकर शिकायत कर चुके हैं मगर अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। शायद वह किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। वहीं, अन्य चंदा ने बताया कि गली में वर्षा के बाद जलभराव होता है, जिससे परेशानी होती है मगर जलभराव की समस्या की शिकायत करते-करते थक गए हैं। हमारी कोई नहीं सुनता।ये भी पढ़ें- दिल्ली के पटेल नगर में करंट लगने से UPSC के छात्र की मौत, स्वाति मालीवाल बोलीं- 'ये दुर्घटना नहीं, हत्या है'एनसीआर में बरसात में सरकारी विभागों की लापरवाही के कारण विगत दो वर्षों में हुए हादसे
- 25 जून 2023 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला की मौत करंट लगने की वजह से हो गई।
- 27 जून 2023 को तैमूर नगर में कॉलोनी में जलभराव होने से करंट की चपेट में 17 वर्षीय युवक आ गया और उसकी मौत हो गई।
- 2 जुलाई 2023 को एलएन अस्पताल में निर्माणधीन इमारत में करंट आने से एक श्रमिक की मृत्यु हो गई।
- 19 मई 2024 को किराडी के इंद्रा एन्क्लेव से गुजरते हुए एक खुले तार से रेहड़ी में करंट आ गया, जिससे व्यक्ति की मौत गई।
- 29 जून 2024 सिरसपुर अंडरपास में जलभराव के दौरान करंट आ गया और दो बच्चों की मौत हो गई।
- 28 जून 2024 को किराड़ी में एक दुकान के बाहर लगे लोहे के पाइप में करंट आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
- 13 जुलाई 2024 को यमुना विहार इलाके में बिजली के खंभे में करंट आने से महिला की मौत।