Move to Jagran APP

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में इन 18 जगहों पर लगेंगे कांवड़ यात्रियों के लिए शिविर, कई सुविधाओं से होगी लैस

दिल्ली सहित देशभर में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2024) की शुरूआत होने वाली है। इसी को देखते हुए पूरी राजधानी में कई जगहों पूरे कांवड़ शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अगर सिर्फ उत्तर-पश्चिमी जिले की बात करें तो 18 जगहों का चयन किया गया है। जहां पर कांवड़ों के ठहरने के लिए शिविर लगाया जाएगा। इसमें कई प्रकार की व्यवस्थाओं का इंतजाम किया जाएगा।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 19 Jul 2024 09:34 AM (IST)
Hero Image
Delhi Kanwar Camps: बाहरी दिल्ली में 18 जगहों पर लगेंगे कांवड़ शिविर। फाइल फोटो
बाहरी दिल्ली, जागरण संवाददाता।  21 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा (Delhi Kanwar Camp 2024) के लिए प्रशासन के साथ-साथ धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने भी तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर-पश्चिम जिला प्रशासन ने क्षेत्र में 18 स्थान चिह्नित किए हैं, जहां कांवड़ यात्रियों के ठहराव के लिए शिविर लगाए जाएंगे।

पानी, शौचालय और स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगा प्रशासन

प्रशासन ने शिविर लगाने वाली संस्थाओं को कांवड़ यात्रियों के आने और जाने के लिए लिए अलग से कोरिडोर बनाने और आग से बचाव के लिए शिविर में फायर इस्टींग्यूशर लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन पानी, शौचालय व स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगा।

उत्तर-पश्चिम जिले में कांवड़ यात्रियों के ठहराव के लिए स्थान चिह्नित किए जाने के साथ ही प्रशासन ने शिविर संचालन के लिए धार्मिक-सामाजिक संस्थानों के नामों को भी अंतिम रूप दे दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से चयनित किए स्थानों पर शामियाना लगवाए जाएंगे।

इसके अलावा शासन और प्रशासन की ओर से कांवड़ शिविर में 24 घंटे चिकित्सा सेवा, पेयजल, टॉयलेट वैन आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि बिजली का अस्थायी कनेक्शन लगाया जाएगा, बिल का भुगतान सामाजिक-धार्मिक संस्था की ओर से किया जाएगा।

शिविर में कांवड़ियों के लिए आने व जाने के लिए अलग से कोरिडोर की व्यवस्था करने के लिए संस्थाओं को कहा गया है। ताकि, कांवड़ यात्रियों के आने-जाने से यातायात प्रभावित न हो। अन्य प्रबंधों पर क्षेत्र के एसडीएम व तहसीलदार नजर रखेंगे।

इन जगहों पर लगेंगे शिविर

केशवपुरम मेट्रो स्टेशन

शिवा मार्केट, बाहरी रिंग रोड, मधुबन चौक

राणा प्रताप बाग, जैन कालोनी के सामने

निमड़ी कालोनी, नजदीक टीचर बाग, अशोक विहार

  ई-ब्लॉक, शकूरपुर कालोनी

 जेजे कालोनी, शकूरपुर

  जयपुर गोल्डन सर्विस रोड, सेक्टर-2, रोहिणी

  ए-98/6, वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र

राणा प्रताप बाग, मनवीर माडल स्कूल

  मेट्रो पिलर नं. 218, शांति नगर, त्रिनगर

 ए-ब्लाक, शकूरपुर आनंदवास

 बी-ब्लॉक, मंगोलपुरी

 ई-ब्ल़क, मंगोलपुरी

 एस-ब्लॉक, मंगोलपुरी

 रिठाला गांव एमसीडी पार्क डिस्पेंसरी के सामने, सुल्तानपुरी

 सुल्तानपुरी

 कंझावला चौक

यह भी पढ़ें: ट्रक चलाने वाले ध्यान दें! दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर रूट डाइवर्जन, हाईवे पर कल दोपहर से थम जाएंगे भारी वाहन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।