दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, CBI ने किया गिरफ्तार; घर की ली गई तलाशी
सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। आरोपी कॉन्स्टेबल उत्तरी पूर्वी जिले के नंद नगरी थाने में तैनात है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। उसने पहले पीड़ित से 50 हजार की मांग की थी लेकिन बाद में वह 40 हजार पर माना।
एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत लेते हुए दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। आरोपी कॉन्स्टेबल उत्तरी पूर्वी जिले के नंद नगरी थाने में तैनात है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। हेड कॉन्स्टेबल पर यह आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से उसके घर के निर्माण की अनुमति देने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी। उस पर यह भी आरोप लगाया गया कि रिश्वत न देने पर आरोपी ने उसका घर गिराने की धमकी दी।
ये भी पढे़ं- Lok Sabha Elections: दिल्ली में AAP और कांग्रेस गठबंधन का एलान, जानें किस सीट से कौन सा दल लड़ेगा चुनाव
50 की जगह 40 हजार रुपये पर माना हेड कॉन्स्टेबल
इसके बाद शिकायतकर्ता ने हेड कॉन्स्टेबल से बातचीत की और रुपये कम करने बात कही। इसके बाद शिकायतकर्ता को 50 हजार रुपये की जगह 40 हजार रुपये देने को कहा गया। फिर पीड़ित ने इसकी शिकायत सीबीआई में दी। सीबीआई ने फिर जाल बिछाया और हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों के परिसरों की भी तलाशी ली गई।
ये भी पढ़ें- Delhi: केशवपुरम में अवैध डेरी संचालकों के घरों पर कार्रवाई, पांच मकान गिराए गए; हमले में निगम के 4 कर्मचारी घायल