यादव सिंह के बेटे सन्नी की तलाश में सीबीआइ पहुंची ग्रेटर नोएडा, लौटी खाली हाथ
आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआइ ने यादव सिंह के साथ बेटे और परिवार के अन्य लोगों को भी चार्जशीट में शामिल किया है।
नोएडा [जेएनएन]। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक पद से दो दिन पहले निलंबित किए गए सन्नी यादव की तलाश में सीबीआइ प्राधिकरण पहुंची थी। सन्नी यादव करोड़ों रुपये के टेंडर घोटाले के आरोप में जेल में बंद यादव सिंह का बेटा है।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआइ ने यादव सिंह के साथ बेटे और परिवार के अन्य लोगों को भी चार्जशीट में शामिल किया है। सीबीआइ अदालत ने उसके खिलाफ वारंट जारी कर रखा था। इसके चलते सीबीआइ को सन्नी यादव की तलाश है।
बिना काम के ही प्रबंधक पद पर तैनात
सन्नी यादव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में प्रबंधक परियोजना के पद पर तैनात है। यादव सिंह के जेल जाने के बाद से ही वह प्राधिकरण कम आ रहा था। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद उससे सारा काम छीन लिया गया था। सन्नी बिना काम के ही प्रबंधक पद पर तैनात था। कोई काम न होने की वजह से वह सप्ताह में एक-दो दिन गोपनीय तरीके से रजिस्ट्रर में अपनी उपस्थिति दर्ज कर चला जाता था। कुछ दिन पहले उसने बीमारी का बात कहकर अवकाश लिया था।
सन्नी यादव निलंबित
जनवरी में उसने सीईओ और महाप्रबंधक परियोजना को डाक से पत्र भेजकर मेडिकल अवकाश बढ़वाने का आग्रह किया था। बृहस्पतिवार को सीईओ देबाशीष पंडा ने सन्नी यादव को निलंबित कर दिया। वहीं बृहस्पतिवार को सीबीआइ भी प्राधिकरण पहुंची। उसने परियोजना विभाग में सन्नी के बारे में पूछताछ की। ऑफिस में न मिलने की वजह से सीबीआइ टीम बैरंग लौट गई।
यह भी पढ़ें: सीलिंग पर सियासत, केजरीवाल ने PM मोदी और राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी, जानें- पूरा मामला