राहुल गांधी नागरिकता मामले में CBI ने शुरू की जांच, भाजपा ने दिल्ली हाईकोर्ट को दी जानकारी
लोकसभा में नेता विपक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नागरिकता प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया कि जनहित याचिका पर सीबीआई (CBI) ने मामले में जांच शुरू की है। कर्नाटक से भाजपा नेता विग्नेश शिशिर ने कहा जनहित याचिका पर सीबीआई की जांच शुरू हुई है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नागरिकता प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया कि जनहित याचिका पर सीबीआई (CBI) ने मामले में जांच शुरू की है। कर्नाटक से भाजपा नेता विग्नेश शिशिर ने कहा, जनहित याचिका पर सीबीआई की जांच शुरू हुई है।
अदालत ने मामले में पक्षकार बनाने के शिशिर के आवेदन पर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी। राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ी पूर्व राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।
नोट- ये खबर अपडेट की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।