Move to Jagran APP

Manish Sisodia CBI Raid: 14 घंटे जांच के बाद मनीष सिसोदिया के घर से निकली सीबीआई, डिप्टी सीएम बोले- हमने कुछ गलत नहीं किया

CBI Raid at Manish Sisodia Home दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर से सीबीआई छापेमारी के बाद निकल चुकी है। एजेंसी ने घर पर करीब 14 घंटे लगातार छापेमारी की है। सीबीआई ने यह छापेमारी दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर की है।

By GeetarjunEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 10:54 PM (IST)
Hero Image
मनीष सिसोदिया के घर से निकले सीबीआई अधिकारी (फोटो क्रेडिट- ANI)।
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर से सीबीआई छापेमारी (CBI Raid) के बाद निकल चुकी है। एजेंसी ने घर पर करीब 14 घंटे लगातार जांच की है। सीबीआई ने यह छापेमारी दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर की है।

बता दें कि इस नई आबकारी नीति में अनियमितताओं के आरोपों पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद एजेंसी ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सहित देशभर में कई ठिकानों पर छापा मारा था।

सीबीआई की जांच के बाद क्या बोले डिप्टी सीएम?

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई की आज की पूछताछ पूरी हो गई है। 14 घंटे तक चली जांच और पूछताछ के बाद सीबीआई अधिकारी उपमुख्यमंत्री के घर से निकल चुके हैं। इसके बाद मनीष सिसोदिया ने देर रात मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। हम किसी से डरते नहीं है। हमने आज की जांच में सीबीआई का पूरा सहयोग किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई को ऊपर से कंट्रोल किया जा रहा है और इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।"

सीबीआई ने मारे छापे

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई CBI) ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के आईएएस अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त आर गोपी कृष्णा और सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 19 अन्य स्थानों पर छापेमारी की। पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति का निर्माण और क्रियान्वयन किया गया था।

ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली के 12 IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, उपराज्यपाल ने दिया आदेश

उपराज्यपाल ने की थी जांच की सिफारिश

दिल्ली सरकार ने जुलाई में इस पॉलिसी को खत्म कर दिया था। मालूम हो कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले महीने आबकारी नीति 2021-22 को लागू करने में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, उसके बाद यह योजना जांच के दायरे में आई थी।

ईडी भी कर सकती हैं जांच

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य पर सीबीआई की छापेमारी के बाद अब ED (प्रवर्तन निदेशालय, ईडी) आप सरकार की आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने को लेकर मनी लांड्रिंग के तहत जांच शुरु कर सकती है। सीबीआई ने जो एफआइआर दर्ज की है, उसमें सबसे पहला आरोपित मनीष सिसोदिया को ही बनाया गया है। सीबीआई ने आबकारी घोटाले पर अपनी प्राथमिकी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित 15 अन्य आरोपियों को सूचीबद्ध किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।