Move to Jagran APP

SSC की सभी परीक्षाओं की CBI जांच कराने की मांग, स्वराज इंडिया ने सामने रखे साक्ष्य

आंदोलनकारी छात्र कर्मचारी चयन आयोग की सभी भर्ती परीक्षाओं की सीबीआइ जांच व जांच तक वर्तमान में चल रही सभी भर्ती प्रक्रियाओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 10 Mar 2018 08:37 AM (IST)
Hero Image
SSC की सभी परीक्षाओं की CBI जांच कराने की मांग, स्वराज इंडिया ने सामने रखे साक्ष्य

नई दिल्ली [जेएनएन]। एसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआइ जांच की मांग स्वीकार किए जाने के बाद भी छात्रों का आंदोलन जारी है। इस स्थिति में उपजे भ्रम को स्पष्ट करने के लिए स्वराज इंडिया ने शुक्रवार को मीडिया के सामने आंदोलनकारी छात्रों का पक्ष रखा।

स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि आंदोलनकारी छात्र कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सभी भर्ती परीक्षाओं की सीबीआइ जांच व जांच तक वर्तमान में चल रही सभी भर्ती प्रक्रियाओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

अन्य भर्तियों में हुई धांधली की भी सीबीआइ जांच की मांग

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित पत्रकार वार्ता में योगेंद्र यादव ने कहा कि एसएससी सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए सबसे बड़ा चयन संस्थान है। वह सीजीएल, सीएचएसएल, एमटीएस, सीपीओ, जेई, स्टेनो, हिंदी अनुवादक, जीडी कांस्टेबल जैसी कई परीक्षाओं का आयोजन कराता है। यह आंदोलन सिर्फ एक परीक्षा का पेपर लीक होने से नहीं जुड़ा है। आंदोलनकारी छात्र अन्य भर्तियों में हुई धांधली की भी सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं।

स्वराज इंडिया ने दिखाए साक्ष्य 

स्वराज इंडिया के नेता अनुपम ने साक्ष्य दिखाते हुए कहा कि मार्च में सीएचएसएल की प्रारंभिक परीक्षा में बड़े स्तर पर घपला हुआ है। इसमें संदीप नाम के एक ही अभ्यर्थी की फोटो व हस्ताक्षर से 700 से भी अधिक प्रवेश पत्र जारी हुए हैं और इन सभी प्रवेश पत्र को एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया। स्वराज इंडिया के दोनों नेताओं ने एक आडियो क्लिप भी जारी की, जिसमें 2016 में आयोजित हुई एमटीएस परीक्षा में अंक बढ़ाने के लिए एक व्यक्ति फोन पर अभ्यर्थी से पैसे की मांग कर रहा है। 

यह भी पढ़ें: SSC पेपर लीक मामलेे में जारी है प्रदर्शन, छात्रों ने मुंडवाया सिर जताया विरोध

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।