AAP नेता सत्येंद्र जैन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CBI ने जबरन वसूली मामले की जांच को LG से मांगी मंजूरी
सीबीआई ने एलजी कार्यालय को पत्र लिख कर पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों की जांच शुरू करने की मंजूरी मांगी है। सीबीआई ने मंजूरी मांगते हुए आरोप लगाया है कि तत्कालीन डीजी जेल संदीप गोयल और तत्कालीन अतिरिक्त महानिरीक्षक की मिलीभगत से दिल्ली की जेलों में उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार और जबरन वसूली रैकेट चलाया जा रहा था।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 13 Nov 2023 01:40 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय को एक पत्र लिख कर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के हाई प्रोफाइल कैदियों से करोड़ों की जबरन वसूली के आरोपों की जांच के लिए मंजूरी मांगी है।
सीबीआई ने मंजूरी मांगते हुए आरोप लगाया है कि तत्कालीन डीजी जेल संदीप गोयल और तत्कालीन अतिरिक्त महानिरीक्षक की मिलीभगत से दिल्ली की जेलों में उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार और जबरन वसूली रैकेट चलाया जा रहा था।
समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने एलजी कार्यालय को पत्र लिख कर पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों की जांच शुरू करने की मंजूरी मांगी है।
आप नेता ने किया सिंडिकेट के रूप में काम
सीबीआई ने अपने पत्र में आप नेता पर आरोप लगाया कि कैदियों से उगाही करने के मामले में एक सिंडिकेट के रूप में काम किया है। साथ ही सीबीआई ने तिहाड़ जेल के तत्कालीन अधीक्षक दानिक्स अधिकारी राज कुमार के खिलाफ भी इसी तरह की जांच के लिए मंजूरी मांगी है। जांच एजेंसी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत अनुमति मांगी है।
यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: प्रदूषण ने बढ़ाई चिताएं, गोपाल राय ने बुलाई समीक्षा; क्या दिल्ली में लागू होगा ऑड-ईवन