Move to Jagran APP

CBSE Board Results: 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.33 प्रतिशत बच्चे हुए उत्तीर्ण, यहां देखें रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। आप नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। दो दिन पूर्व ही इसे लेकर एक फेक मैसेज भी वायरल हुआ था जिसका खंडन खुद बोर्ड ने किया था।

By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiPublished: Fri, 12 May 2023 10:51 AM (IST)Updated: Fri, 12 May 2023 12:43 PM (IST)
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में कुल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। बीते वर्ष के परिणाम से इस वर्ष का परिणाम 5.38 प्रतिशत घटा है। बीते वर्ष 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। हालांकि, परिणाम अगर पूर्व कोविड अवधि में 2019 के उत्तीर्ण प्रतिशत 83.40 प्रतिशत से बेहतर है। यह दूसरी बार है जब 10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ जारी हुआ है।

लड़कियों ने मारी बाजी

वहीं, लड़के और लड़कियों के कुल पास प्रतिशत को देखें तो इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं में 22622 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक और 112838 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। हालांकि, बोर्ड ने इस वर्ष भी मेरिट सूची नहीं जारी की है। बोर्ड 0.1 प्रतिशत छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेगा, जिन्होंने विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं। सभी परीक्षार्थियों के डिजिलाकर खातों में मार्कशीट उपलब्ध करा दी है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि सत्र 2023-24 की मुख्य परीक्षा 15 फरवरी 2024 से आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।

शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा यह उनकी सफलता पर खुशी मनाने और वर्ष भर की कड़ी मेहनत के फल को संजोने का क्षण है। उन्होंने कहा कि कई छात्र उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे होंगे। उनसे अपील है कि वे हिम्मत न हारें। एक परीक्षा किसी भी व्यक्ति की क्षमता को परिभाषित नहीं करती है। कड़ी मेहनत करते रहे और अपने सपनों का पीछा करते रहें। सफलता उन्हीं को मिलती है जो कभी हार नहीं मानते हैं।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी लड़कियां लड़कों से आगे निकल गई हैं।

त्रिवेंद्रम रीजन ने किया टॉप

त्रिवेंद्रम रीजन ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए टॉप किया है। इस रीजन का पासिंग पर्सेंटेज 99.91 है। बीते कई साल की तरह लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 90.68 प्रतिशत रहा। सीबीएसई ने फैसला किया है कि वह छात्रों को प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी में पुरस्कृत नहीं करेगी क्योंकि इससे अस्वस्थ प्रतियोगिता का जन्म लेती है।

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी, मार्च और अप्रैल में हुई थीं। इसमें 16 लाख 96 हजार 770 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

गौतमबुद्धनगर में 12वीं में 87.33% उत्तीर्ण

नोएडा : सीबीएसई 12वीं में गौतमबुद्धनगर का परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा। जिले में 18476 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। 16136 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। नोएडा क्षेत्र का परिणाम 80.36 प्रतिशत।

यहां देखें रिजल्ट

https://www.cbse.gov.in/

http://www.results.nic.in/

https://results.digilocker.gov.in/

https://umang.gov.in

इसके साथ ही आप उमंग ऐप पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही मोबाइल पर सपोर्ट करता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.