Move to Jagran APP

CBSE Board Exams: 10वीं-12वीं की बोर्ड परिक्षाएं 15 फरवरी से होंगी शुरू, CBSE ने नोटिफिकेशन किया जारी

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। CBSE के नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी से होगी। 10वीं कक्षा का पहला पेपर पेंटिंग और 12वीं का उद्यमिता का होगा।

By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Tue, 14 Feb 2023 09:19 PM (IST)
Hero Image
10वीं कक्षा का पहला पेपर पेंटिंग और 12वीं का उद्यमिता का होगा।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। CBSE के नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी से होगी। 10वीं कक्षा का पहला पेपर पेंटिंग और 12वीं का उद्यमिता का होगा। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 38 लाख से अधिक छात्र बैठेंगे। 10वीं की परीक्षाएं कुल 16 दिनों तक संचालित होंगी। 10वीं की आखिरी परीक्षा 21 मार्च 2023 को होगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं कुल 36 दिनों तक संचालित होंगी।  

10वीं के कुल 76 विषयों और 12वीं के कुल 115 विषयों की परीक्षाएं होंगी। वहीं, हाल ही में छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं, वह सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha: उत्‍तराखंड से जुड़े 10 लाख से ज्‍यादा छात्र, मुख्‍यमंत्री ने छात्रों के संग सुना संवाद

यह भी पढ़ें- छात्रों और शिक्षकों के साथ परीक्षा पे चर्चा में समाज की भी बढ़ेगी भागीदारी, अत्याधिक लोगों को जोड़ने की तैयारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।