Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CBSE Compartment Exams: सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानिए 10-12वीं के कब होंगे एग्जाम

CBSE Compartment Exams 2024 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं की शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। सीबीएसई (CBSE) ने डेटशीट जारी करते हुए कहा कि ये टेंटेटिव (अस्थायी) तिथियां हैं। इसके तहत 10वीं की परीक्षाएं 15 से 22 जुलाई तक और 12वीं की केवल एक दिन 15 जुलाई को परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

By Ritika Mishra Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 12 Jun 2024 03:50 PM (IST)
Hero Image
सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानिए 10-12वीं के कब होंगे एग्जाम

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं की शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। सीबीएसई (CBSE) ने डेटशीट जारी करते हुए कहा कि ये टेंटेटिव (अस्थायी) तिथियां हैं। इसके तहत 10वीं की परीक्षाएं 15 से 22 जुलाई तक और 12वीं की केवल एक दिन 15 जुलाई को परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि अस्थायी तिथियां विद्यार्थियों को उन विषयों का चयन करने में मदद करने के लिए जारी की गई है जिनको लिए वो प्रदर्शन में सुधार के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा देना चाहते हैं। भारद्वाज ने कहा कि फाइनल डेटशीट एलओसी जमा करने की अंतिम तिथि के बाद जारी की जाएगी। परीक्षाएं कुल तीन घंटे की होंगी। जो कि सुबह साढ़े दस से दोपहर डेढ़ बजे तक चलेंगी।

10वीं की डेटशीट

15 जुलाई - सामाजिक विज्ञान

16 जुलाई - हिंदी

18 जुलाई - विज्ञान

19 जुलाई - गणित

20 जुलाई - अंग्रेजी

22 जुलाई- उर्दू, पंजाबी, बंगाली, मराठी, संस्कृत, कंप्यूटर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें