CBSE Exam: सीबीएसई के लाखों बच्चों के लिए जरूरी खबर, 22 दिसंबर को हो सकती है एग्जाम डेट की घोषणा
CBSE Exam class 10 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10 और 12 की साल 2021 की बोर्ड परीक्षा को लेकर घोषणा भी की जा सकती है। दरअसल कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने समय पर परीक्षा आयोजित कराने को लेकर पहल की है।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Mon, 21 Dec 2020 07:13 AM (IST)
नई दिल्ली, रीतिका मिश्रा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मंगलवार को देश भर के शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10 और 12 की साल 2021 की बोर्ड परीक्षा को लेकर घोषणा भी की जा सकती है। दरअसल, कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने समय पर परीक्षा आयोजित कराने को लेकर पहल की है।
देश भर के अभिभावकों और शिक्षकों के साथ करेंगे संवादइसके तहत केंद्रीय मंत्री निशंक वेबिवार के माध्यम से देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ अलग-अलग तारीखों पर तीन तरफा संवाद करेंगे। वहीं, इस तीन तरफा संवाद के बाद शिक्षा मंत्री देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की समीक्षा करेंगे।
परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित एक विस्तृत योजना बनाई जाएगी
इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार ही परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित एक विस्तृत योजना बनाई जाएगी। शिक्षा मंंत्रालय के मुताबिक छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन बेहद जरूरी है।
पिछले नौ महीनों से स्कूलों और कॉलेज बंदशिक्षा मंत्री निशंक के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण पिछले नौ महीनों से स्कूलों और कॉलेज बंद हैं। ऐसे में छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा एक बड़ी चुनौती बन गई है। लेकिन, छात्रों को इस चुनौती को एक अवसर में बदलने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उनके मुताबिक कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षा के परिणामों को समय पर जारी करवाना भी एक बड़ी चुनौती है ताकि छात्रों का एक पूरा शैक्षणिक वर्ष बर्बाद न हो।
बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी ऑनलाइन वहीं, बोर्ड के अधिकारियों ने भी यह स्पष्ट किया है बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी। छात्रों को साल 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षा पेन और पेपर से ही देनी होगी।क्रिसमस की चल रही थी तैयारी, दिल्ली पुलिस के पहुंचने से मची अफरातफरी, पढ़ें 3500 लोगों से ठगी की कहानीCoronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।