CBSE Result: 12वीं के पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित, दिल्ली रीजन का उत्तीर्ण प्रतिशत रहा बेहतर
सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के पूरक परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। दिल्ली रीजन का उत्तीर्ण प्रतिशत काफी बेहतर रहा है। 10496 छात्रों ने पूरक परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था 10223 ने परीक्षा दी और 4431 ने यानी 43.34 प्रतिशत इसमें उत्तीर्ण हुए। दिल्ली वेस्ट रीजन में 3872 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे 3763 ने परीक्षा दी और 1680 (44.65 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के पूरक परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। पूरक परीक्षा के लिए 1,31,396 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिनमें से 1,27,473 छात्रों ने परीक्षा दी और 37,957 (29.78 प्रतिशत) छात्र उत्तीर्ण हुए। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 33.47 है और लड़कों का 27.90 प्रतिशत और ट्रांसजेंडर्स का 100 प्रतिशत रहा है।
दिल्ली रीजन का उत्तीर्ण प्रतिशत काफी बेहतर रहा है। 10,496 छात्रों ने पूरक परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, 10,223 ने परीक्षा दी और 4431 ने यानी 43.34 प्रतिशत इसमें उत्तीर्ण हुए। दिल्ली वेस्ट रीजन में 3872 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे, 3763 ने परीक्षा दी और 1680 (44.65 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए।
चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स के 118 छात्र उत्तीर्ण
दिल्ली पूर्वी रीजन में 6624 छात्र पंजीकृत हुए थे, 6460 ने परीक्षा दी और 2751 (42.59 प्रतिशत) पास हुए। चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स (सीडब्ल्यूएसएन) के 243 ने पूरी परीक्षा के लिए फार्म भरा था, 240 ने परीक्षा दी और 118 (49.17 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। विदेशी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 36.99 प्रतिशत रहा है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।