कोरोना के दौर में भी सीबीएसई ने सफलतापूर्वक आयोजित की जेएनवी प्रवेश परीक्षा
बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि कोरोना में जहां एक ओर संक्रमण का हर समय खतरा रहता है ऐसे में ये परीक्षा आयोजित कराना सभी के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती थी।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 10 Nov 2020 10:25 AM (IST)
नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने कोरोना महामारी के दौर में भी छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की। बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि कोरोना में जहां एक ओर संक्रमण का हर समय खतरा रहता है, ऐसे में ये परीक्षा आयोजित कराना सभी के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती थी। हालांकि, बोर्ड द्वारा कोरोना महामारी के दौर में आयोजित की गई ये दूसरी परीक्षा है। पहली बोर्ड के परिणाम आने के बाद कंपार्टमेंट की थी।
वहीं दूसरी जेएनवीएसटी की। बोर्ड ने दोनों परीक्षाओं के लिए सभी उचित तैयारी और प्लानिंग पहले से ही कर ली थी। जिससे परीक्षा के दिन किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। जिस कारण ये परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हो पाई।
वहीं, ये परीक्षा कुल 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 75 जिलोंं में आयोजित की गई थीं। परीक्षा में इस साल कुल 116679 उम्मीदवार बैठे थे। बोर्ड ने शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के लिए इस बार 579 केंद्र बनाए थे। जहां पर ये परीक्षा संपन्न हुई। वहीं ये परीक्षा कुल आठ अलग-अलग भाषाओं में आयोजित की गई थी।
क्या है जेएनवीएसटी जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिला लेने के लिए हर साल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा क जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) भी कहते हैं। परीक्षा गैर-मौखिक तरीके से अयोजित की जाती है ताकि ग्रामीण इलाकें में रहने वाले छात्र भी बिना किसी समस्या के पास कर सकें। परीक्षा के लिए छात्रों को एक ओएमआर पेपर दिया जाता है। जिसमें छात्र सही उत्तर का जवाब देते हैं।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।