Move to Jagran APP

'अगले 2-4 दिनों में होगी सीडीवी की तैनाती, एक हफ्ते में LG के पास जाएगा प्रस्ताव', CM आतिशी ने बताया पूरा प्लान

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने घोषणा की है कि पिछले साल हटाए गए 10000 सिविल डिफेंस वालंटियर्स (सीडीवी) को वायु प्रदूषण से लड़ने वाली विभिन्न एजेंसियों की सहायता के लिए अगले 2-4 दिनों में फिर से तैनात किया जाएगा। सीडीवी की स्थायी नियुक्ति के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव भी एक सप्ताह के भीतर उपराज्यपाल वी के सक्सेना की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

By V K Shukla Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 03 Nov 2024 07:21 PM (IST)
Hero Image
सीडीवी की नियुक्ति को लेकर सीएम आतिशी ने दी जानकारी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को घोषणा की कि पिछले साल बस मार्शल के रूप में हटाए गए 10,000 सिविल डिफेंस वालंटियर्स (सीडीवी) की तैनाती अगले 2-4 दिनों में शुरू हो जाएगी, ताकि वायु प्रदूषण से लड़ने वाली विभिन्न एजेंसियों की सहायता की जा सके। उन्होंने कहा कि सीडीवी की स्थायी नियुक्ति के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव भी एक सप्ताह के भीतर उपराज्यपाल वी के सक्सेना की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री की यह घोषणा एलजी द्वारा आतिशी को लिखे गए पत्र के एक दिन बाद की गई है, जिसमें एलजी ने कहा था कि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों (सीडीवी) को तुरंत फिर से नियुक्त करने के उनके आदेश के बावजूद, उन्हें अभी तक इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।

सक्सेना ने राजनीति न करने की सलाह दी

सक्सेना ने अपने पत्र में कहा था कि बेशक, आप और आपकी पार्टी के नेता उनकी बहाली का श्रेय लेने की राजनीति करते रहेंगे, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय लोगों के कल्याण में और देरी किसी भी तरह से सही नहीं है। राजस्व और वित्त विभागों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद पिछले साल नवंबर में दिल्ली में सार्वजनिक बसों में मार्शल के रूप में काम कर रहे करीब 10,000 सीडीवी को उनके पदों से हटा दिया गया था।

अगले 2-4 दिनों में शुरू होगा आह्वान: CM आतिशी

इस मुद्दे पर आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सप्ताह उनकी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के साथ बैठक हो चुकी है। जिसमें सीडीवी को लगाने के लिए पूरी रूप रेखा तैयार की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि उनका आह्वान अगले 2-4 दिनों में शुरू होगा। आतिशी ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि उसे इस मुद्दे पर अपनी घटिया राजनीति बंद करनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सीडीवी की स्थायी नियुक्ति के लिए एलजी से आप सरकार के प्रस्ताव को रुकवाने का प्रयास करेगी।

CDV को काम पर लगाने की मांग कई बार हो चुकी है: CM आतिशी

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सबसे पहले भाजपा की साजिश से पिछले साल अप्रैल में सीडीवी का वेतन रोक दिया गया और बाद में भाजपा के इशारे पर उन्हें अक्टूबर, 2023 में हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि जबकि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने वेतन रोके जाने और अंततः उन्हें नौकरी से हटाए जाने के बाद से आज तक सीडीवी को पूरा समर्थन दिया है, और आगे भी वे लोग करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और उनकी सरकार सीडीवी को लगाने के लिए एलजी से कई बार मांग कर चुकी है।

यह भी पढ़ें- GRAP-2 लागू होने के बाद भी क्यों बढ़ रहा है दिल्ली में प्रदूषण? खूब हो रहा नियमों का उल्लंघन, कार्रवाई तेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।