Delhi Air Pollution को लेकर केंद्र सरकार सख्त, दिल्ली-NCR में डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर लगी रोक
Diesel Generator दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली-NCR में डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है। केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय की ओर से आदेश के मुताबिक दिल्ली-NCR में सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही डीजल जनरेटर का उपयोग किया जा सकता है। डीजल जनरेटर के उपयोग की रोक 31 दिसंबर तक लगाई गई है।
By AgencyEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 29 Sep 2023 07:57 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। Diesel Generator : दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली-NCR में डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है। केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय की ओर से आदेश के मुताबिक, दिल्ली-NCR में सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही डीजल जनरेटर का उपयोग किया जा सकता है। डीजल जनरेटर के उपयोग की रोक 31 दिसंबर तक लगाई गई है।
Regulated operations of Diesel Generator (DG) sets in NCR | As a one-time exception Commission has now permitted DG Sets for all capacity ranges, to be run only for emergency services in the NCR, even under periods of restrictions under the GRAP, only up to 31st December 2023. DG… pic.twitter.com/twY52qPqqp
— ANI (@ANI) September 29, 2023
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।