Delhi Crime: महिला के गले से सोने की चेन झपट कर भाग रहे आरोपी को दबोचा, लोगों ने जमकर पीटा
पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर मार्केट में एक महिला से चेन झपटमारी का प्रयास हुआ। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों और पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है जिसके खिलाफ शाहदरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने झपटी हुई चेन बरामद कर ली है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में रोहतास नगर मार्केट में सामान खरीदने के बाद स्कूटी पर सवार महिला के गले से युवक चेन झपट कर भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर मार्केट में घूम रहे पुलिसकर्मियों और लोगों ने युवक को दबोच लिया। गुस्से में लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। आरोपित ललित उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मोदीपुरम इलाके का रहने वाला है।
वहीं, पीड़िता पूजा वर्मा की शिकायत पर शाहदरा थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ झपटमारी के आरोप में प्राथमिकी कर ली है। उसके कब्जे से झपटी गई चेन बरामद हो गई है।
पूजा वर्मा ईस्ट गोरख पार्क में रहती हैं। वह शुक्रवार शाम को रोहतास नगर मार्केट में सामान खरीदने गई थीं। खरीदारी करने के बाद शाम को करीब 7:45 बजे घर लौटने के लिए स्कूटी पर सवार हुईं। इतने में उनके सामने अचानक एक युवक गया। इससे पहले वह कुछ समझ पातीं, युवक ने उनके गले से सोने की चेन झपटी और बाबरपुर रोड की तरफ भागने लगा। पूजा शोर मचाते हुए उसके पीछे भागीं। शोर सुनकर मार्केट में मौजूद पुलिसकर्मी और लोग भी झपटमार के पीछे भागे। बाबरपुर रोड पर मोहन पार्क के पास लोगों ने झपटमार को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने वहीं उसे गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से झपटी गई चेन बरामद हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।