Chandni Chowk Redevelopment: बदलेगा चांदनी चौक का नजारा, ऐतिहासिक इमारतों को दिया जाएगा नया लुक
Chandni Chowk Redevelopment राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक के पुनर्विकास के दूसरे चरण की शुरुआत जल्द होगी। चांदनी चौक पुराने लुक में लौटेगा। इससे दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसमें ऐतिहासिक इमारतों को नया स्वरूप दिया जाएगा।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 08:23 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। चांदनी चौक (Chandni Chowk) की संस्कृति और समृद्धि बनाए रखने के लिए जल्द चांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना के दूसरे चरण का काम शुरू होने वाला है। इसमें चांदनी चौक की इमारतों के इतिहास को बरकरार रखते हुए उन्हें नया स्वरूप दिया जाएगा। ऐतिहासिक और आधुनिक आर्किटेक्चर डिजाइनों के बीच संतुलन बनाए रखते हुए संरक्षण कार्य भी कराया जाएगा। इसके लिए तकनीक का इस्तेमाल होगा।
इमारतों और दुकानों पर लगेंगी आकर्षक लाइटें
दुकानों के लिए आकर्षक कलर वाले साइनेज, स्ट्रक्चरल रेट्रोफिटिंग, इमारतों और दुकानों पर आकर्षक लाइटें आदि लगाई जाएंगी। ये चांदनी चौक के समृद्ध इतिहास को दिखाएंगी। इस बाबत सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना की समीक्षा की।सिसोदिया ने कहा कि दूसरे चरण में चांदनी चौक को खूबसूरत बनाने के विजन के तहत अब सरकार यहां की ऐतिहासिक इमारतों और दुकानों की वास्तुकला को पुनर्जीवित करने पर फोकस करेगी। इससे चांदनी चौक एक ब्रांड के रूप में विकसित होगा और यहां आने वाले ग्राहक भी बढ़ेंगे। व्यापार बढ़ने के साथ ग्राहकों को भी अनूठा अनुभव मिलेगा।
दुकानदारों और ग्राहकों को न हो परेशानी, अधिकारी रखें ख्याल
सिसोदिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनर्विकास योजना के क्रियान्वयन के दौरान अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि सुंदरीकरण के पूरे प्रोजेक्ट के दौरान दुकानदारों और खरीददारों को किसी प्रकार की समस्या न हो। सरकार शाहजहानाबाद क्षेत्र की सड़कों को भी नया रूप देने की योजना बना रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कराए जाएंगे ये काम
- ऐतिहासिक इमारतों के मूल स्वरूप को बनाए रखते हुए मरम्मत कार्य होगा।
- इमारतों को एक समान रूप दिया जाएगा।
- दुकानों के लिए आकर्षक कलर और साइनेज स्कीम होगी विकसित।
- स्ट्रक्चरल रेट्रोफिटिंग की जाएगी।
- इमारतों और दुकानों के आगे के भाग के छज्जों पर आकर्षक लाइटें लगेंगी।