Move to Jagran APP

देश के इस हिस्से सिर्फ 2100 रुपये में हो रहा है धर्म परिवर्तन

सूत्रों के अनुसार हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं और उसकी आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल काफी दिनों से चल रहा है।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 15 Oct 2018 12:57 PM (IST)
Hero Image
देश के इस हिस्से सिर्फ 2100 रुपये में हो रहा है धर्म परिवर्तन
नारनौल [सुनील कुमार]। प्रदेश का सबसे पुराना जिला महेंद्रगढ़ अब धर्म परिवर्तन का गढ़ बन गया है। हर महीने यहां किसी भी होटल या गांव में भोले-भाले युवाओं या सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को अपने जाल में फांस कर उन्हें धर्म परिवर्तन करवाया जाता है। संचालक के रूप में इसकी व्यवस्था महिपाल करता था। नवयुवक धर्म परिवर्तन के लिए तैयार होते थे तो उन्हें 2150 रुपये देकर एक गुरुमंत्र भी दिया जाता था। सीआइडी टीम की छानबीन में यह पर्दाफाश हुआ है।

सूत्रों की मानें तो 11 अगस्त 2015 को महिपाल के पैतृक गांव में एक शिविर आयोजित हुआ जहां महिपाल ने अपने गुरु इंद्रराज सिंह व एक महिला को टिप्स देने के लिए बुलाया। उनके पास ईसाई धर्म की प्रचार सामग्री थी। ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इंद्रराज सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे सलाखों के पीछे भेज दिया, जबकि महिला गायब हो गई।

21 अगस्त 2018 को नारनौल के निजामपुर रोड स्थित सावरिया होटल में एक काउंसिलिंग कैंप चल रहा था। जहां से सीआइडी व पुलिस की संयुक्त टीम ने चार सीआरपीएएफ के जवानों सहित आठ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। बाद में महिपाल के हस्तक्षेप पर हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, दक्षिण हरियाणा व उत्तराखंड से आए इन आठ लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया।

सूत्रों के अनुसार महेंद्रगढ़ जिले में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं और उसकी आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि 10 जुलाई को कॉलपीट्स की अंजलि सिंह से चर्च में शादी हुई तो महिपाल इस शादी में भी शामिल हुआ था। गुरुग्राम में ही जॉब करने वाला रॉबिन उससे रोज मिलता था। यदि उसे कहीं पर काउंसिलिंग कैंप के लिए वह रॉबिन से ही सलाह लेता था। महिपाल की फेसबुक आइडी पर 18 ईसाई मित्र हैं।

बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में अतिरिक्त जिला जज कृष्णकांत की पत्नी व बेटे पर गोली चलाने वाला हेड कांस्टेबल महिपाल हर समय ईसाई धर्म का गुणगान करता था। जज की पत्नी रितू उर्फ रेणु व बेटा ध्रुव उसे ऐसा करने से रोकते थे तो वह कोठी से बाहर निकल कर उनको गालियां देता था। जज के बेटे ध्रुव को वह शैतान कहकर संबोधित करता था।

गुरुग्राम में शनिवार को हुए इस हत्याकांड के बाद डीजीपी बीएस सिंधु के आदेश पर महेंद्रगढ़ जिला में सीआइडी की टीम ने आरोपित हेड कॉन्स्टेबल महिपाल के पैतृक गांव भुंगारका, गांव कोसली स्थित मामा के घर व रेवाड़ी जिला स्थित गांव रोजका समेत कई स्थानों पर जाकर एक दर्जन लोगों से पूछताछ की तो यह राज खुला। महिपाल की पत्नी मीनू इसी बात से खफा थी। मीनू के अनुसार वह उसके समक्ष मेमसाहब व ध्रुव को गालियां देता था तो वह भी अपने घर आ गई।

सूत्रों के अनुसार महिपाल के गुरु इंद्रराज सिंह व गुरु मां की तलाश की जा रही है। 21 अगस्त 2018 को नारनौल के निजामपुर रोड स्थित सांवरिया होटल में छापा मारकर पुलिस ने सीआरपीएफ के जवान समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया था। इन 8 लोगों में महिपाल की महिला गुरु भी शामिल है। महिपाल के हस्तक्षेप पर पुलिस ने मामूली पूछताछ करके इन आरोपियों को छोड़ दिया था।

11 अगस्त 2015 को नारनौल उपमंडल के गांव भुंगारका में पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर छापा मारा था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी इंद्रराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। इंद्रराज सिंह के द्वारा ही महिपाल इस चक्रव्यूह में फंसा। जब बेटा नहीं माना तो वह अपने सगे भाई के गांव कोसली में चली आई। महिपाल सोशल मीडिया पर अपडेट रहते हुए महेंद्रगढ़ में आकर युवाओं को गुमराह करता रहा। अभी तक वह 2 दर्जन युवाओं को धर्म परिवर्तन करा चुका है। उनमें कई ऐसे हैं जो सीआरपीएफ में हैं, तो कुछ प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः US-ब्रिटेन के बाद भारत में पांव पसार रही ये खतरनाक बीमारी, करोड़ों लोग चपेट में

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।