लाइफस्टाइल: बदल रहा है पोस्ट मैरिज इंटीरियर का ट्रेंड, घर कस्टमाइज करवाने पर जोर
पोस्ट मैरिज इंटीरियर पर लगभग हर छोटा बड़ा डिजाइनर काम कर रहा है।
गुरुग्राम (जेएनएन)। वेडिंग प्लानिंग का दायरा बढ़ गया है। शादी की डेकोरेशन व मेन्यू डिजाइनिंग की परिधियों से निकलकर वेडिंग प्लानिंग अब इंटीरियर के क्षेत्र में भी आ गई है। लोग अपनी वेडिंग प्लानिंग का पैकेज ले रहे हैं, जिसमें पोस्ट वेडिंग इंटीरियर भी करवा रहे हैं। अब वह जमाने लद गए जब लोग घरों की दीवारों को रंगवा कर नये फर्नीचर से घरों को लुक बदलते थे। अब लोग आशियाने को कस्टमाइज करवा रहे हैं।
इंटीरियर डिजाइनर हुए सक्रिय
इंटीरियर डिजाइनर रैना मोहन का कहना है कि पहले घरों की साज सज्जा की जिम्मेदारी घर के बड़ों की होती थी, लेकिन अब कपल स्वयं अपनी पसंद से घर के एक-एक हिस्से को सजवा रहे हैं। पोस्ट मैरिज होम डेकोरेशन के लिए अब विशेष पैकेज भी दिए जा रहे हैं। इंटीरियर डिजाइनर्स लोगों से कंप्यूटर के माध्यम से चीजों को कस्टमाइज करवाते हैं और फिर वही डिजाइन बनाकर घरों का इंटीरियर करते हैं। शादियों के सीजन में इस तरह का ट्रेंड हर वर्ग में देखने को मिल रहा है।
कैसे होता है पोस्ट मैरिज होम इंटीरियर
पोस्ट मैरिज इंटीरियर पर लगभग हर छोटा बड़ा डिजाइनर काम कर रहा है। वेडिंग प्लानर सुष्मिता राय के मुताबिक वे इंटीरियर डिजाइनर से टायअप करके क्लाइंट को उससे मिलवाते हैं फिर क्लाइंट अपनी पसंद के हिसाब से घर के पर्दे, कुशन के रंग व डिजाइन, दीवारों पर लगाए जाने वाले आर्ट वर्क, फर्नीचर व किचन तक की बारीकियों के बारे में बताते हैं। इसके बाद इंटीरियर डिजाइनर उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए कई तरह के विकल्प बताते हैं और बाकायदा आशियानों को डिजाइन करते हैं।
दीवारों से लेकर क्रॉकरी तक हो रही हैं कस्टमाइज
इंटीरियर डिजाइनर लिपिका सूद का कहना है कि वे सुझाव देती हैं कि दीवारों पर अपनी पसंद की कलाकृतियां लगवाई जानी चाहिए, लेकिन उन्हें अतिरिक्त नहीं सजाना चाहिए। इस समय के ट्रेंड के अनुसार दीवारों को बिलकुल ब्लैंक भी छोड़ा जा सकता है। इसके अलावा अपने फेमिली फोटो को आर्टवर्क के साथ मिलाकर विभिन्न आकार व आकृतियों में फ्रेम बनवाया जा सकता है। क्रॉकरी भी अब पर्सनलाइज हो रही है। टेबल पर रखी जाने वाली विशेष क्रॉकरी पर अपनी फोटो या पसंदीदा आर्टवर्क से सजाया जा सकता है। डाइनिंग टेबल से लेकर बेड तक को एक्सेंट फॉर्म में लगाया जा सकता है। पोस्ट मैरिज इंटीरियर इन दिनों वेडिंग ट्रेंड में बड़ा बदलाव लेकर आया है। अब लोग इसे बाकायदा वेडिंग प्लानिंग में शामिल कर रहे हैं। घरों को पारंपरिक तरीकों से सजाने के बजाए लोग मॉडर्न व क्राफ्ट लुक देने में विश्वास रखते हैं, ऐसे में फर्नीचर से लेकर घर की दीवारों तक को कस्टमाइज कलाकृतियों से सजा रहे हैं। इसके लिए क्लाइंट अपनी पसंद, नापसंद और अपनी फोटो व पसंदीदा आर्ट देते हैं जिसपर हम काम करते हैं।- पूनम सोढ़ी, इंटीरियर डिजाइनर
बदलते वक्त के साथ साथ लोगों की पसंद भी बदली है। अब लोग अपने हिसाब से अपने नए बसेरे को सजाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए कपल शादी की तैयारियों के साथ साथ अपने घरों को सजाने का काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें कई सुझाव तो दिए ही जाते हैं साथ ही उनकी पसंद के बारे में भी पूछा जाता है। वे अपनी फोटो, अपने पसंदीदा कलाकृति, फर्नीचर, लाइटिंग व रंगों आदि के बारे में बताते हैं।- लिपिका सूद, इंटीरियर डिजाइनर, दिल्ली