सूर्यास्त से आधे घंटे पहले गीता कॉलोनी घाट पर पहुंचा पानी, व्रतियों ने सड़क किया जाम; जल बोर्ड के खिलाफ की नारेबाजी
पूर्वी दिल्ली में छठ पूजा के लिए बनाए गए अस्थायी घाट पर शाम तक पानी नहीं पहुंचने से व्रतियों का गुस्सा फूट पड़ा। व्रतियों ने गीता कॉलोनी पुश्ता रोड जाम कर दिया और सरकार जल बोर्ड समेत कई विभागों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूर्यास्त से आधे घंटे पहले पानी घाट पर पहुंच सका लेकिन तब तक व्रती पूजा कर चुके थे।
व्रतियों ने गीता कॉलोनी रोड का जाम किया
सूर्यास्त होने का समय करीब आ रहा था और पानी नहीं पहुंचा तो लोग अस्थायी घाट से बाहर निकले और विरोध करते हुए गीता कॉलोनी रोड का जाम किया। वह प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान वहां से एनएचएआई का एक पानी का टैंकर गुजर रहा था, टैंकर किसी साइट पर पानी लेकर जा रहा था।उनके घुटने तक पानी में नहीं डूब सके
यमुना में छठ करने नहीं दी और अस्थायी घाट में पानी ही नहीं पहुंचा। यह पूर्वांचल के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। दिल्ली जल बोर्ड व प्रशासन ने घाट की अनदेखी की। विभिन्न अधिकारियों को 20 से अधिक फोन किए गए, सिर्फ आश्वासन मिलता रहा। लोगों के सब्र का बांध टूटा और विरोध करने पर पानी आया। पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। - राम किशोर साह, अध्यक्ष छठ पूजा समिति गीता कॉलोनी
गीता कॉलोनी घाट पर दोपहर से ही काफी संख्या में व्रति पूजा करने के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। शाम तक पानी घाट पर पहुंचा ही नहीं। दो टैंकर किसी दूसरे घाट पर जा रहे थे, विरोध कर रहे लोगों ने उन टैंकर को रोका और थोड़ा सा पानी गीता कालोनी के घाट में डलवाया। उसके बाद यहां इस घाट पर दूसरे टैंकर पानी लेकर पहुंचे। लोग ठीक तरह से पूजा नहीं कर सके। - संदीप कपूर, चेयरमैन शाहदरा दक्षिणी जोन
यह भी पढ़ेंः 'गीता माय लव, आइ एम कमिंग...', लाल स्याही से लिखकर शख्स ने दे दी जान; पेड़ से लटका मिला शवसरकार ने जगह-जगह अस्थायी छठ घाट बनाए हैं। गीता कालोनी के घाट पर पानी के पहुंचने में थोड़ी देरी हुई, जिस टैंकर को यहां पानी लेकर आना था। वह टैंकर पहले दूसरे घाट को भरने गया था। जिस वजह से यह समस्या आई। पूजा से पहले पानी पहुंच गया था। - एसके बग्गा, कृष्णा नगर विधायक