Move to Jagran APP

दिल्ली में धूमधाम से मन रहा छठ का त्योहार, CM आतिशी ने की पूजा; केजरीवाल ने देश के लोगों के लिए की ये कामना

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने विभिन्न छठ घाटों पर जाकर पूर्वांचली भाई-बहनों के साथ श्रद्धा और उत्साह से छठ पूजा की। अरविंद केजरीवाल ने छठी मईया से दिल्ली और देश के लोगों के लिए सुख समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा- देशभर में आज अलग-अलग जगह पर लोग छठी मईया की पूजा कर रहे हैं मैं सभी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 07 Nov 2024 07:41 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में सीएम आतिशी और पूर्व सीएम केजरीवाल ने भी की छठ पूजा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में छठ पर्व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर सीएम आतिशी ने भी छठ पूजा की। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के संध्या अर्घ्य पर बालमुकुंद खंड, गिरी नगर में छठी मईया का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस साल दिल्ली में सरकार द्वारा 1000 से अधिक भव्य छठ घाट तैयार किए गए है। जहां हमारे पूर्वांचली भाई-बहन अपने घर के पास ही हर्षोल्लास से इस महापर्व को मना रहे हैं। भगवान भास्कर और छठी मइया सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

उन्होंने कहा, "मैं दिल्लीवासियों और सभी पूर्वांचली भाई-बहनों को छठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं। आज दिल्ली में छठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे छठ घाट पूरी दिल्ली में बनाए गए हैं। मैंने भी छठी मैया की पूजा की है। दिल्ली के लोगों की खुशी, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है।"

केजरीवाल ने सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

वहीं, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने विभिन्न छठ घाटों पर जाकर पूर्वांचली भाई-बहनों के साथ श्रद्धा और उत्साह से छठ पूजा की। अरविंद केजरीवाल ने छठी मईया से दिल्ली और देश के लोगों के लिए सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा, "देशभर में आज अलग-अलग जगह पर लोग छठी मईया की पूजा कर रहे हैं, मैं सभी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं और छठी मईया से प्रार्थना करता हूं कि सबको खूब खुशियां दें, सबकी मनोकामना पूरी करें।"

दिल्ली में 1800 से ज्यादा जगह पर छठ पूजा का आयोजन

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने सबके मोहल्ले के अंदर पूजा का आयोजन किया है ताकि लोगों को पूजा करने दूर ना जाना पड़े। सबको छठी मईया खूब खुशियां दें खूब आशीर्वाद दें। मुझे खुशी है कि इस बार 1800 से ज्यादा जगह पर दिल्ली सरकार ने छठ पूजा का आयोजन किया है, 2015 में जब हमारी सरकार बनी थी तो 250 से भी कम जगह पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता था। लेकिन इस बार दिल्ली सरकार ने 1800 से ज्यादा जगह पर छठ पूजा का आयोजन किया है ताकि आप लोगों को पूजा करने के लिए अपने घर से ज्यादा दूर ना जाना पड़े।

आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी अस्ताचलगी सूर्य को अर्घ्य दिया। उन्होंने कहा कि सूर्य देव की उपासना और लोक आस्था के पवित्र पर्व छठ पूजा की बधाइयां! छठी मैया सभी का कल्याण करें, सभी के जीवन को धन-धान्य और अनंत खुशियों से भर दें.... मैं प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ें- PHOTOS: दिल्ली-NCR में छठ पूजा के तीसरे दिन दिखी खूब रौनक, व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।