PHOTOS: दिल्ली-NCR में छठ पूजा के तीसरे दिन दिखी खूब रौनक, व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए दिल्ली-NCR में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। वहीं शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के रेवाड़ी में छठ पूजा के लिए कृत्रिम घाट पर श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। पानी में खड़े होकर अस्त होते सूर्य देव को अर्घ्य दे रहे छठव्रती।
छठ पूजा के दौरान गुरुग्राम के सेक्टर-9 स्ट्रीट सेक्टर देवीलाल कॉलोनी में बनाए गए छठ घाट पर अस्तगामीभगवान सूर्यदेव को श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया।
छठव्रतियां साहिबाबाद के खोड़ा छठ घाट पर पूजा के लिए पहुंचे। ड्रोन से इसकी निगरानी की जा रही है। इंदिरापुरम के नीति खंड- 3 में छठ पूजा के दौरान भगवान सूर्य की आराधना करते छठ व्रती।
दिल्ली के आइटीओ स्थित यमुना नदी किनारे बने कृत्रिम घाट पर छठ पूजा करने पहुंचे छठव्रती। छठ घाट पर मौजूद लोगों की भारी भीड़।
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 स्थित छठ घाट पर इंद्रप्रस्थ मैथिली मंच छठ पूजा समिति की ने लोक गायिका शारदा सिन्हा का चित्र लगाकर उनको श्रद्धांजलि दी।
मंदिर मार्ग स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिरला मंदिर ) के कृत्रिम तालाब में खडे़ होकर अस्ताचलगामी भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना करते श्रद्धालु।
नोएडा स्टेडियम में छठ महापर्व के अवसर पर पानी मे खड़े होकर पूजा करतीं श्रद्धालु। इस दौरान काफी भीड़ देखी गई।
उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा के पास यमुना खादर में बने घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़।
नोएडा सेक्टर 134 के जेपी विश टाऊन में छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई छठ व्रतियों ने सूरज को अर्घ्य देकर शाम की पूजा की। कॉसमॉस छठ पूजा समिति की ओर से आयोजक साजेश प्रसाद, रंजीत सिंह, प्रकाश केडिया, अभिजीत परासर, राजन सिंह, बालमुकुंद सिंह ने घाट की व्यवस्था की है। आयोजकों ने कहा कि छठ पूजा के लिए हम लोग हर संभव तैयारी कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की कठिनाई किसी को ना हो।