CM आतिशी ने केंद्र सरकार से क्यों की ये अपील? बोलीं- दिल्ली की हालत बेहद खराब
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह आगे आए और पराली जलाने की घटनाओं को रोके। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण दिल्ली के लोग बहुत परेशान हैं और सांस लेना मुश्किल हो रहा है। आतिशी ने दावा किया कि पराली की घटनाएं केवल पंजाब में कम हुई हैं जबकि मध्यप्रदेश हरियाणा उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ये घटनाएं बढ़ रही हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आप सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने और आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने पहली प्रसवार्ता में कहा दिल्ली के लोग बहुत परेशान हैं। प्रदूषण के कारण उन्हें बहुत परेशानी हो रही है, देशभर के लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं। सभी जगह बुरा हाल है।
दिल्ली का हालत अधिक खराब
सीएम आतिशी ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जल रही है, इससे दिल्ली का हालत अधिक खराब हो रही है। लेकिन केंद्र सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
पराली की घटनाएं केवल पंजाब में कम हुई
आतिशी ने दावा किया कि पराली की घटनाएं केवल पंजाब में कम हुई है। मध्यप्रदेश में सबसे अधिक पराली जलाई जा रही है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी ये घटनाएं बढ़ रही हैं, जबकि पंजाब ने घटनाएं कम की हैं।पूरे उत्तर भारत में बन गई मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति
सीएम आतिशी ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति बन गई है। क्योंकि पूरे देश में पराली जलाना जारी है। देश भर के सभी शहर यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, एमपी और दिल्ली प्रदूषण के गंभीर स्तर से जूझ रहे हैं।
पूरा उत्तर भारत चुका रहा है इसकी कीमत
कहा कि फिर भी पिछले 5 सालों से पूरे भारत में पराली जलाने की बढ़ती गंभीरता के बावजूद, केंद्र सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। पूरा उत्तर भारत इसकी कीमत चुका रहा है, खासकर बच्चे और बुजुर्ग, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।दिल्ली के कई इलाकों का AQI 600 से ऊपर
बता दें कि दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई पिछले कई दिनों से गंभीर स्थिति में बना हुआ है। आज यानी सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई AQI 600 से ऊपर दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- कैलाश गहलोत ने ली BJP की सदस्यता, केजरीवाल बोले- वो फ्री हैं जहां मर्जी जाएं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।