Move to Jagran APP

किसी रहस्यमयी बुखार से प्रदेश में हो रही बच्चों की मौत, जानिए क्या बोले कुमार विश्वास

कोरोनावायरस संक्रमण के बाद अब आए दिन उसके नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं। वैज्ञानिक उसकी काट खोजने में लगे हैं बरसात के बाद डेंगू फैलने का खतरा अलग पैदा हो गया है। जिन जगहों पर बरसाती पानी जमा है वहां पर इसके अधिक फैलने की संभावना बनी हुई है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Fri, 03 Sep 2021 04:44 PM (IST)
Hero Image
रहस्यमयी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर कुमार विश्वास बोले, ईश्वर रक्षा करें।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कोरोनावायरस संक्रमण के बाद अब आए दिन उसके नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं। वैज्ञानिक उसकी काट खोजने में लगे हैं इस बीच अब बरसात के बाद डेंगू फैलने का खतरा अलग पैदा हो गया है। जिन जगहों पर बरसाती पानी जमा है वहां पर इसके अधिक फैलने की संभावना बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य प्रदेशों में सरकारें इसको लेकर गंभीर हैं, इससे बचाव के लिए उपाय करने शुरू कर दिए गए हैं।

इस बीच दिल्ली-एनसीआर में जिस हिसाब से बरसात हुई है उससे अभी तक कई जगहों पर पानी भरा हुआ है इसमें मच्छरों के पनपने से कोई इंकार नहीं किया जा सकता है। कोरोनावायरस और डेंगू के बाद अब एक रहस्यमयी बीमारी से बच्चों की मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं। एक ऐसे ही ट्वीट को देखकर कुमार विश्वास ने कहा हे ईश्वर भगवान ऐसे नौनिहालों पर कृपा करना।

जिस ट्वीट को कुमार विश्वास ने रिट्वीट किया है वो बृजेश मिश्रा ने ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा है कि यूपी में शहर-शहर बुखार है। लगातार बच्चों की मौत हो रही है। अस्पतालों मे बेड कम पड़ रहे हैं। इस रहस्यमयी बुखार से तड़प-तड़पकर अबोध बच्चों की मौत हो रही है। संक्रमण भयानक रूप ले रहा है। मथुरा से लेकर कानपुर तक स्थिति अत्यंत विकट है। इस बुखार ने बच्चों का जीवन मुश्किल मे डाल दिया है। उनके इसी ट्वीट को कुमार ने रिट्वीट करते हुए भगवान से प्रार्थना की है।
मालूम हो कि इस बार राजधानी दिल्ली में डेंगू का संक्रमण पिछले चार सालों से अधिक है। वैसे तो दिल्ली में डेंगू के दो-चार मामले पूरे साल आते रहते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में डेंगू का संक्रमण अधिक होता है क्योंकि बारिश होने पर कई जगहों पर पानी जमा हो जाता है। इस वजह से बारिश के मौसम में डेंगू के मच्छरों की उत्पत्ति बढ़ जाती है। पिछले कुछ सालों में दिल्ली में डेंगू से राहत रही है, लेकिन इस बार डेंगू के मामले अधिक देखे जा रहे हैं।

डेंगू के मामले अक्सर अगस्त में बढ़ने शुरू होते हैं और सितंबर से नवंबर तक अधिक देखे जाते हैं। इस दौरान सितंबर व अक्टूबर में ही मामले बढ़ते हैं। इसके बाद नवंबर में मामले कम होने लगते हैं। डाक्टर कहते हैं कि दो माह अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए डाक्टर कहते हैं कि यदि दो माह स्थिति ठीक रही तो नवंबर में भी डेंगू से बचाव रहेगा, लेकिन दो माह में संक्रमण ज्यादा रहा तो डेंगू नवंबर तक परेशान कर सकता है इसलिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें।



आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।