किसी रहस्यमयी बुखार से प्रदेश में हो रही बच्चों की मौत, जानिए क्या बोले कुमार विश्वास
कोरोनावायरस संक्रमण के बाद अब आए दिन उसके नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं। वैज्ञानिक उसकी काट खोजने में लगे हैं बरसात के बाद डेंगू फैलने का खतरा अलग पैदा हो गया है। जिन जगहों पर बरसाती पानी जमा है वहां पर इसके अधिक फैलने की संभावना बनी हुई है।
इस बीच दिल्ली-एनसीआर में जिस हिसाब से बरसात हुई है उससे अभी तक कई जगहों पर पानी भरा हुआ है इसमें मच्छरों के पनपने से कोई इंकार नहीं किया जा सकता है। कोरोनावायरस और डेंगू के बाद अब एक रहस्यमयी बीमारी से बच्चों की मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं। एक ऐसे ही ट्वीट को देखकर कुमार विश्वास ने कहा हे ईश्वर भगवान ऐसे नौनिहालों पर कृपा करना।
डेंगू के मामले अक्सर अगस्त में बढ़ने शुरू होते हैं और सितंबर से नवंबर तक अधिक देखे जाते हैं। इस दौरान सितंबर व अक्टूबर में ही मामले बढ़ते हैं। इसके बाद नवंबर में मामले कम होने लगते हैं। डाक्टर कहते हैं कि दो माह अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए डाक्टर कहते हैं कि यदि दो माह स्थिति ठीक रही तो नवंबर में भी डेंगू से बचाव रहेगा, लेकिन दो माह में संक्रमण ज्यादा रहा तो डेंगू नवंबर तक परेशान कर सकता है इसलिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें।