Move to Jagran APP

उत्तर प्रदेशः विनियार्ड होम में बर्तन धोते मिले बच्चे, पानी के टैंक में तैर रहे थे कीड़े

विनियार्ड होम में निरीक्षण के दौरान पूछने पर बताया गया कि यहां सफाई के लिए स्टाफ नहीं है। इस वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 05 Sep 2018 11:19 AM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेशः विनियार्ड होम में बर्तन धोते मिले बच्चे, पानी के टैंक में तैर रहे थे कीड़े
नोएडा (जेएनएन)। नन्हे बच्चों की परवरिश और देखरेख के लिए बनाए गए सेक्टर 70 स्थित विनियार्ड होम में बच्चे बर्तन धोते हुए पाए गए। वहीं परिसर में रखे पानी के टैंक में कीड़े मिले। बाल गृह की ये लापरवाही राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने मंगलवार को औचक निरीक्षण के दौरान पकड़ी। उनके द्वारा की गई शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट ने बाल गृह के खिलाफ जांच कमेटी गठित कर दी है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विनियार्ड होम में 17 बच्चे रहते हैं, जिनकी उम्र 0-10 वर्ष तक है। यहां स्वच्छता के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है। निरीक्षण के दौरान पूछने पर बताया गया कि यहां सफाई के लिए स्टाफ नहीं है। इस वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सुषमा सिंह यहां पहुंचीं तो उन्हें काफी अनियमितताएं मिलीं। उनके द्वारा पूछने पर घुमा-फिरा के जवाब देने की कोशिश की गई। बाल गृह के किसी भी शख्स के पास कोई जवाब तक नहीं था। यह देखकर सुषमा सिंह भड़क गईं। उनके फोन करने पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।

उनकी शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच कमेटी गठित कर दी है। इसकी रिपोर्ट दो सप्ताह में आ जाएगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान बाल गृह के पिछले छह महीनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे।

पानी के टैंक में मिले तैरते हुए कीड़े

बाल गृह में पानी का एक टैंक रखा मिला। यह आधा भरा हुआ था। पानी में गंदगी के साथ तैरते हुए कीड़े मिले। यह पानी पीना तो दूर की बात, बर्तन धोने के भी लायक नहीं था।

साईं कृपा बालिका गृह में मिले महंगी घड़ियां, चश्मे व परफ्यूम

सेक्टर-12/22 स्थित साईं कृपा बालिका गृह में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह देर शाम को निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान यहां काफी गड़बड़ी मिली। लड़कियों के पास महंगी घड़ियां, चश्मे, परफ्यूम आदि मिले। इसके साथ ही महंगे ब्रांड के कपड़े भी इनके पास से मिले। सुषमा सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यहां चार-पांच स्टोर ऐसे मिले हैं, जिसमें कपड़े भरे हुए हैं। इनमें से अभी तक टैग नहीं निकाला गया है। एक स्टोर में खाने-पीने की चीजें भरी हुई हैं। वहीं, यहां के बच्चे वेस्टर्न कपड़े पहनते हैं। उन्होंने बताया कि जब यहां 0-10 साल के बच्चों का प्रमाण मांगा गया तो कागजों में उनकी फोटो नहीं थी। एंट्री गेट पर चौकीदार नहीं है। बच्चों के पास एक लैपटॉप मिला है, जिसे सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया है। डीपीओ के माध्यम से बुधवार उनको निर्देश दे दिये गए हैं। वहां से मिले साक्ष्यों और लैपटॉप के आधार पर जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

आयोग ने जारी किया वाट्सएप नंबर

महिलाओं के अधिकारों और हकों को संरक्षित रखने के लिए राज्य महिला आयोग कार्य कर रहा है। किसी भी महिला को उत्पीड़न का शिकार न होना पड़े। इसके लिए अब पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत राज्य महिला आयोग के वाट्सएप नंबर पर शिकायत आदि लिखकर भेज सकती हैं। पीड़िताएं अब अपनी शिकायत के साथ संबंधित फोटो, आधार कार्ड की कॉपी सहित यहां भेज सकती हैं। इसके लिए आयोग ने 6306511708 मोबाइल नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कोई कॉल नहीं सुनी जाएगी।

सुषमा सिंह (उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग) ने कहा कि विनियार्ड होम में काफी अनियमितताएं मिली हैं। यहां का हाल देखकर लगता है कि बच्चों पर अत्याचार हो रहा है। इस पर उचित कार्रवाई के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को कहा गया है।

संचालक वर्गिज थॉमस ने बताया कि चाइल्ड लाइन से पुलिस जो भी बच्चे हमारे पास लेकर आते हैं, हम उनकी देखभाल करते हैं। स्टाफ की कमी की वजह से बच्चे अपने बर्तन खुद धोते हैं। इसके अलावा ड्रम में जो पानी भरा था, वह बरसात का था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।