Chinese Manjha News: दिल्ली-NCR में कोडवर्ड से हो रही थी चाइनीज मांझे की आपूर्ति
Chinese Manjha News उत्तर-पश्चिमी जिले में दिल्ली पुलिस ने एक गोदाम से प्रतिबंधित ‘चाइनीज मांझे’ का जखीरा जब्त किया है। पुलिस ने गोदाम से 205 कार्टन्स में 11 हजार 760 ‘चाइनीज मांझा’ जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Sat, 30 Jul 2022 08:49 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तर-पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने महिंद्रा पार्क इलाके के रामगढ़ से चाइनीज मांझे से भरा गोदाम पकड़ा है। गोदाम से चाइनीज मांझा के 11,760 बंडल बरामद किए गए हैं। मांझा बेचने वाले जहांगीरपुरी की संजय एन्क्लेव के अमरजीत को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपित कोडवर्ड का इस्तेमाल कर दिल्ली-एनसीआर के खुदरा विक्रेताओं को मांझा बेचता था। आरोपित ने एक महीने पहले नोएडा में एक मांझा तस्कर के माध्यम से 400 डिब्बे मांझे के खरीदे थे। पुलिस मांझा तस्कर का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के कांस्टेबल अंकुश को बृहस्पतिवार को रामगढ़ के एक गोदाम में चाइनीज मांझा रखे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद आरोपित को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।टीम में एएसआइ जितेंद्र, हेड कांस्टेबल सत्य नारायण, प्रमोद, कांस्टेबल उत्तम औरा अंकुश शामिल थे। पुलिस टीम ने पहले उस कोडवर्ड का पता लगाया जिसका इस्तेमाल करने पर मांझा मिलता था। इसके बाद कांस्टेबल उत्तम ने नकली ग्राहक बनकर आरोपित अमरजीत के साथ मांझे का सौदा किया।
भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामदसौदा होने पर अमरजीत गोदाम पर पहुंचा व गोदाम खोला। उत्तम की ओर से इशारा मिलते ही पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा और गोदाम से 205 डिब्बों में भरकर रखा हुआ चाइनीज मांझा बरामद किया। जांच के दौरान 160 डिब्बों से मांझे के 60-60 बंडल व 45 डिब्बों से 48-48 बंडल बरामद हुए।अमरजीत ने बताया कि उसने एक महीने पहले नोएडा के एक मांझा तस्कर से 400 डिब्बा मांझा खरीदा था, जो गुजरात के सूरत से दिल्ली में इसकी आपूर्ति कर रहा था। जिस गोदाम में मांझा रखा गया था, उसे आरोपित ने किराये पर ले रखा था।
अब पालम में कटी युवक की गर्दन, 18 टांके लगाए गएपिछले दिनों मौर्या एन्क्लेव में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कारोबारी युवक की हुई मौत के बाद एक और मामला सामने आया है। पालम का एक युवक चाइनीज मांझा की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों ने गर्दन पर 18 टांके लगाए हैं। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है।निजी कंपनी में कार्यरत है पीड़ित युवक
पीड़ित युवक मनोज कुमार पश्चिम विहार इलाके में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। 26 जुलाई को काम खत्म होने के बाद मोटरसाइकिल से बाहरी रिंग रोड पर बने एलिवेटेड रोड से घर जा रहे थे। विकासपुरी के नजदीक पहुंचने के बाद उन्हें गले में अचानक तेज दर्द महसूस होने लगा। उन्हें लगा कि किसी ने गले पर धारदार हथियार चला दिया हो।शीशे में देखा तो गले से बह रहा था खूनउन्होंने मोटरसाइकिल रोककर शीशे में देखा तो गले से खून बह रहा था। बुरी तरह जख्मी हालत में उन्होंने एक मोटरसाइकिल चालक को रोका। मनोज बताते हैं कि खून काफी बह रहा था। उन्होंने मोटरसाइकिल चालक से गले में रूमाल बांधने का आग्रह किया, ताकि खून बहना कम हो जाए। इसके बाद वह युवक इन्हें लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।