सीआइएसएफ जवानों ने सीपीआर देकर बचाई कांस्टेबल की जान
कांस्टेबल प्रणव मलिक कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर अचानक अचेत हो गए थे। बल की क्यूआरटी टीम के जवानों ने अचेत देखा उनकी सांस ठीक से नहीं चल रही थी। मामले की नाजुकता को देखते हुए सीआइएसएफ के कांस्टेबल ने तुरंत उन्हें सीपीआर दिया।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Sat, 19 Dec 2020 04:28 PM (IST)
नई दिल्ली, संतोष शर्मा। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों ने कार्डियो प्लोमोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देकर दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की जान बचाई। कांस्टेबल प्रणव मलिक कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर अचानक अचेत हो गए थे। सीआइएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना 18 दिसंबर को करीब 12.45 बजे घटी। बल की क्यूआरटी टीम के जवानों ने कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-तीन पर वर्दी में एक शख्स को अचेत देखा। उनकी सांस ठीक से नहीं चल रही थी।
मामले की नाजुकता को देखते हुए सीआइएसएफ के कांस्टेबल सोमित कुमार ने तुरंत उन्हें सीपीआर दिया। जिसके बाद वे होश में आ गए। पूछताछ में पता चला कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल प्रणव मलिक वर्तमान में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, झारोदा कलां में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसके बाद मेट्रो पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल भेजे जाने की व्यवस्था की गई, लेकिन कांस्टेबल ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया।
वहीं उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए बल के जवानों को धन्यवाद दिया। बल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी जवानों को प्राथमिक चिकित्सा के तहत सीपीआर देने का प्रशिक्षण दिया गया है।। जवानों की तत्परता से एक अमूल्य जान बचाई जा सकी।
शराब तस्करी में महिला गिरफ्तार, पति फरारइधर, तिगड़ी थाना पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपित रेखा के पति शशि कपूर पर भी तस्करी का आरोप है। महिला तस्कर की कार से 2238 क्वार्टर व 48 बोतल शराब बरामद हुई है। दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया की तिगड़ी पुलिस को सूचना मिली थी इलाके का घोषित बदमाश शशि कपूर ने संगम विहार स्थित पार्किंग में खड़ी टोयोटा कोरोला कार में अवैध शराब छिपा रखा है। पुलिस को पार्किंग में आरोपित दंपती मिले। भागने के दौरान पुलिस ने रेखा को दबोच लिया जबकि शशि फरार हो गया।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।