Move to Jagran APP

Air Pollution: दिल्ली-NCR सर्दियों में नसीब में नहीं साफ हवा वाले दिन, तीन साल से घट रही संख्या

Delhi Pollution पिछले तीन सालों में दिल्ली में सर्दियों के मौसम में साफ हवा वाले दिन लगातार घट रहे हैं। 2021-22 में सबसे ज्यादा 38 दिन हवा साफ रही थी जबकि 2016-17 में सिर्फ आठ दिन। वाहनों और पराली के धुएं से स्माग बन जाता है जो वायुमंडल पर ज्यादा देर तक छाया रहता है। इससे दृश्यता का स्तर भी प्रभावित होता है।

By sanjeev Gupta Edited By: Geetarjun Updated: Sat, 26 Oct 2024 11:36 AM (IST)
Hero Image
तीन साल से घट रहे सर्दियों में साफ हवा वाले दिन।
संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। आप सरकार के दावों से इतर पिछले तीन साल के दौरान दिल्ली में सर्दियों के मौसम में साफ हवा वाले दिन लगातार घट रहे हैं। इस साल स्थिति और भी बिगड़ने के आसार हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के प्रदूषण को लेकर ही पिछले दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह सच्चाई दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने भी मानी है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021-22 की सर्दियों में सबसे ज्यादा 38 दिन हवा साफ रही थी। जबकि वर्ष 2016-17 में सिर्फ आठ दिन हवा साफ रही थी। डीपीसीसी का कहना है कि मानसून की वापसी के बाद अक्टूबर से लेकर फरवरी तक हवा में प्रदूषण का स्तर काफी हद तक बढ़ जाता है।

वायु गुणवत्ता रहती है खराब

इस दौरान ज्यादातर दिनों में वायु गुणवत्ता खराब, बहुत खराब या फिर गंभीर श्रेणी में ही रहती है। खासतौर पर नवंबर और दिसंबर के महीने में हवा में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा रहता है।

हवा की रफ्तार होती है धीमी

डीपीसीसी के अनुसार, इस दौरान हवा की रफ्तार बहुत धीमी होती है। तापमान कम होने के चलते प्रदूषक कण ज्यादा समय तक हवा में बने रहते हैं। वाहनों और पराली के धुएं से स्माग बन जाता है जो वायुमंडल पर ज्यादा देर तक छाया रहता है। इससे दृश्यता का स्तर भी प्रभावित होता है।

डीपीसीसी के अनुसार, इसीलिए सर्दियों के ज्यादातर दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से ऊपर रहता है। आंकड़े बताते हैं कि पिछले आठ सालों में एक भी साल ऐसा नहीं रहा जब सर्दियों में 40 दिन भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे रहा हो।

कितने एयर इंडेक्स पर हवा की काैन सी श्रेणी

एयर इंडेक्स श्रेणी
0 से 50 अच्छी
51 से 100 संंतोषजनक
101 से 200 मध्यम
201 से 300 खराब
301 से 400 बहुत खराब
401 से 450 गंभीर
450 से ऊपर आपातकालीन

किस साल सर्दियों के दौरान सीजन कितने दिन साफ रही हवा

साल साफ हवा वाले दिन खराब हवा वाले दिन
2016-17 8 143
2017-18 13 137
2018-19 19 132
2019-20 27 125
2020-21 13 138
2021-2022 38 113
2022-23 29 122
2023-24 28 124

तेज हवाओं से और गिरा एक्यूआई, चार दिन बाद आया 'खराब' श्रेणी में

तेज हवाओं के असर से शुक्रवार को वायु गुणवत्ता के स्तर में और अधिक सुधार देखने को मिला। लगातार चार दिन तक ''बहुत खराब'' श्रेणी में रहने के बाद शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 300 से नीचे यानी ''खराब'' श्रेणी में दर्ज किया गया। हालांकि केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली के अनुसार शनिवार को एक्यूआई के फिर से ''बहुत खराब'' श्रेणी में पहुंच जाने के आसार हैं। रविवार को भी यही स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद हालात और बिगड़ सकते हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।