मजेंटा लाइन पर 50 मिनट में नोएडा से गुरुग्राम, 24.82 किमी रूट पर रोजाना चलेंगी 24 ट्रेन
मजेंटा लाइन का उद्घाटन करने के बाद हरदीप सिंह पुरी व अरविंद केजरीवाल दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारियों के साथ दूसरी मेट्रो में सवार हुए। उन्होंने नेहरू एंक्लेव से हौज खास तक साथ सफर किया।
By Edited By: Updated: Tue, 29 May 2018 03:21 PM (IST)
नई दिल्ली [जेएनएन]। मजेंटा लाइन के 24.82 किलोमीटर लंबे जनकपुरी पश्चिम-कालकाजी मंदिर कॉरिडोर का सोमवार शाम 4:40 बजे केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नेहरू एंक्लेव मेट्रो स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। यह कॉरिडोर यात्रियों के लिए मंगलवार को खुला और सुबह छह बजे से लोग मेट्रो में सफर कर रहे हैं।
प्रतिदिन 24 मेट्रो ट्रेनें चलेंगी
इस कॉरिडोर के खुलने से मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिमी से एयरपोर्ट टर्मिनल-1 व कालकाजी मंदिर स्टेशन होते हुए सीधे नोएडा बोटेनिकल गार्डन तक मेट्रो सेवा उपलब्ध हो जाएगी। यात्रियों को हर 5:15 मिनट पर मेट्रो मिलेगी और प्रतिदिन 24 मेट्रो ट्रेनें चलेंगी।380 किलोमीटर हो जाएगा मेट्रो का नेटवर्क
कॉरिडोर का उद्घाटन करने के बाद हरदीप सिंह पुरी व अरविंद केजरीवाल दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारियों के साथ दूसरी मेट्रो में सवार हुए। उन्होंने नेहरू एंक्लेव से हौज खास तक साथ सफर किया। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जनकपुरी पश्चिम-कालकाजी मंदिर कॉरिडोर पर परिचालन का शुभारंभ होने से दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 277 किलोमीटर हो गया है। इस साल दिसंबर तक एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क करीब 380 किलोमीटर हो जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस मेट्रो लाइन पर परिचालन शुरू होने से दिल्ली में प्रदूषण व जाम की समस्या कम होगी।
नोएडा से एयरपोर्ट टर्मिनल-1 तक का सफर 35 मिनट में
मजेंटा लाइन की कुल लंबाई 38.4 किलोमीटर है। इसके 12.64 किलोमीटर कॉरिडोर पर कालकाजी मंदिर-बोटेनिकल गार्डन के बीच पहले से मेट्रो का परिचालन हो रहा है। जनकपुरी पश्चिमी-बोटेनिकल गार्डन कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने पर मजेंटा लाइन के पूरे हिस्से पर मेट्रो की सेवा उपलब्ध हो जाएगी। इससे दिल्ली एनसीआर में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। यात्रियों का समय व पैसा भी बचेगा। नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से महज 35 मिनट में लोग दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 तक सफर किया जा सकेगा। दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मॉडल टाउन, मध्य दिल्ली व पूर्वी दिल्ली से भी टर्मिनल-1 पहुंचना आसान हो जाएगा।चार इंटरचेंज स्टेशन राह करेंगे आसान
इस मेट्रो लाइन पर 25 स्टेशन हैं, जिसमें बोटेनिकल गार्डन, जनकपुरी पश्चिम, कालकाजी मंदिर व हौज खास इंटरचेंज स्टेशन हैं, जो यात्रियों की राह आसान करेंगे। बोटेनिकल गार्डन व जनकपुरी पश्चिम ब्लू लाइन के साथ, हौज खास यलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) के साथ व कालकाजी मंदिर वायलेट लाइन (एस्कॉर्टस मुजेसर-कश्मीरी गेट) के साथ इंटरचेंज स्टेशन है।बड़ा इंटरजेंज प्वाइंट बनकर उभरेगा हौज खास
हौज खास दिल्ली मेट्रो का बड़ा इंटरजेंज प्वाइंट बनकर उभरेगा, क्योंकि दिल्ली के कई हिस्सों व फरीदाबाद से एयरपोर्ट व गुरुग्राम की ओर जाने वाले यात्री यहां मेट्रो बदल सकेंगे। इसके अलावा नोएडा की ओर से एयरपोर्ट जाने वाले यात्री भी इस स्टेशन पर मेट्रो बदलकर टर्मिनल-1 पहुंच सकेंगे।
बराबर लगेगा समय पश्चिमी दिल्ली व नोएडा के बीच दूसरी मेट्रो लाइन पश्चिमी दिल्ली से नोएडा के बीच ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो सेवा उपलब्ध है। अब मजेंटा लाइन पर परिचालन शुरू होने से जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन के बीच मेट्रो की दूसरी लाइन उपलब्ध हो जाएगी। इन दोनों रूटों से जनकपुरी से बोटेनिकल गार्डन जाने में बराबर समय लगेगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन, यूपी, दिल्ली व हरियाणा केे लोगों को बड़ी राहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।