दिल्ली में दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को दो दिन तक बंद करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।
By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 02 Nov 2023 10:00 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को दो दिन तक बंद करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।
सभी प्राइमरी स्तर के स्कूल बंद रहेंगे
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में सुबह से आसमान में धुंध छाई रही। दिल्ली में तो हवा की गुणवत्ता 450 के आंकड़े को पार कर गई। यहीं हाल नोएडा में भी रहा है। लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पहल दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-3 की पाबंदी लागू कर दी गई।
ऑनलाइन मोड में चलेंगी कक्षाएं
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कहा कि सभी प्रीस्कूल, प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं (नर्सरी से कक्षा V) को 3 और 4 नवंबर को बंद करने का आदेश दिया गया है। इस दौरान एमसीडी के भी स्कूल 03 और 04 नवंबर को बंद रहेंगे। छात्रों के लिए कक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। हालांकि, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए स्कूल खुले रहेंगे।In light of the rising pollution levels, all govt and private primary schools in Delhi will remain closed for the next 2 days
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 2, 2023
ग्रेप-3 की पाबंदियां दिल्ली-एनसीआर में लागू
ग्रेप-3 के अंतर्गत आवश्यक सरकारी परियोजनाओं, खनन और पत्थर तोड़ने को छोड़कर निर्माण और विध्वंस कार्य पर पूरी तरह से पांबदी रहेगी। इसके अलावा दिल्ली के बाहर पंजीकृत हल्के वाणिज्यिक वाहनों और डीजल वाले ट्रकों और मध्यम और भारी माल वाहनों (आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को छोड़कर) के एंट्री पर बैन रहेगा।यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में सांस लेना मुश्किल, इन कामों पर लगी पाबंदी; हल्के कमर्शियल समेत इन वाहनों की राजधानी में एंट्री बैन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।