'राजनिवास के चारों तरफ कैमरे लगे हैं, तो क्या उनकी सुरक्षा हटा दें', आखिर एलजी पर क्यों भड़के CM केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बस मार्शलों की नियुक्ति को लेकर भाजपा और एलजी पर गुरुवार को तीखा हमला बोला। सीएम ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा में तैनात मार्शल आज भाजपा की घटिया राजनीति के चलते सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं। सीएम ने आरोप लगाया कि भाजपा के कहने पर एलजी साहब ने अफसरों को धमकाया और स्कीम बंद कराई है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली की बसों में महिलाओं समेत सभी यात्रियों की सुरक्षा में तैनात मार्शलों को नौकरी से हटाए जाने के मुद्दे पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और एलजी पर तिखा हमला बोला।
बस मार्शल योजना की बहाली को लेकर विधानसभा के बजट सत्र में पेश संकल्प पत्र पर सीएम ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा में तैनात मार्शल आज भाजपा की घटिया राजनीति के चलते सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं।उन्होंने कहा कि 2015 से तैनात मार्शलों को अचानक हटा दिया गया। सीएम ने आरोप लगाया कि भाजपा के कहने पर एलजी साहब ने अफसरों को धमकाया और स्कीम बंद कराई है।
उन्होंने कहा कि एलजी का कहना है कि बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं तो सिविल डिफेंस वालेटियर्स पर 280 करोड़ खर्च करने की क्या जरूरत है? सीएम ने कहा कि ऐसे तो राजनिवास के चारों तरफ कैमरे लगे हैं, तो क्या उनकी सुरक्षा हटा देनी चाहिए?
ये भी पढे़- दिल्ली के पार्क में नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या, झगड़े के बाद दिया घटना को अंजाम; पकड़े गए तीनों आरोपी किशोर
केजरीवाल ने दी गंदी राजनीति न करने की सलाह
उन्होंने कहा कि भाजपा वाले दिल्लीवालों को मारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं जब तक जिंदा हूं, कोई आंच नहीं आने दूंगा। भाजपा वालों को सलाह है कि ऐसी राजनीति मत करो, जिसमें पाप करने पड़े, पॉजिटिव राजनीति कर दिल्लीवालों का दिल जीतो।सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि जो अफसर स्कीम पर सही से काम कर रहे थे और एक दिन अचानक उन अफसरों को सपना आता है और उनको सिविल डिफेंस एक्ट दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि ये लोग जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। लेकिन पूरी दुनिया बेवकूफ नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।