सीएम केजरीवाल ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक, बिजली सब्सिडी पर बड़ा फैसला ले सकती है दिल्ली सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज गुरुवार को कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली में बिजली बिल पर दी जाने वाली सब्सिडी पर चर्चा होने और इस विषय में बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज गुरुवार को कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी।
माना जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली में बिजली बिल पर दी जाने वाली सब्सिडी पर चर्चा होने और इस विषय में बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
Delhi CM Arvind Kejriwal calls an emergency cabinet meeting. It will be held at the CM residence at 4 pm today. Subsidy on electricity supply in Delhi expected to be discussed and decision regarding the same to be taken.
— ANI (@ANI) March 7, 2024
बिजली सब्सिडी पर बड़ा फैसला संभव
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली में बिजली बिल पर मिल रही सब्सिडी को लेकर इमरजेंसी कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इसमें केजरीवाल सरकार अगले साल मिलने वाली बिजली सब्सिडी को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये देने की घोषणा की है।
लोकसभा चुनाव को लेकर AAP ने तेज की तैयारियां
दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बजट में दिल्ली सरकार ने महिलाओं को अपने पाले में खीचने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एलान किया है।बता दें कि आइएनडीआइए गठबंधन में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के हिस्से में चार लोकसभा सीट आई हैं। उन चारों सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करने उद्देश्य से आज प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक और दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने प्रत्याशियों को जीत का मंत्र दिया। प्रशिक्षण सत्र में नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर जीत की रणनीति बनी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।