Move to Jagran APP

जेल में तीन किताबें पढ़ना चाहते हैं CM केजरीवाल, जानें कोर्ट से किन-किन चीजों की मांगी अनुमति

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जिन तीन किताबों को पढ़ने की अनुमति मांगी है उनमें भगवद्गीता रामायण और नीरजा चौधरी द्वारा लिखी गई हाऊ प्राइमिनिटर्स डिसाइड किताब शामिल है। बता दें केजरीवाल ने आज ईडी कस्टडी की अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश हुए थे जहां उन्होंने धार्मिक लॉकेट और कुछ किताबें जेल में ले जाने की अनुमति मांगी।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 01 Apr 2024 01:24 PM (IST)
Hero Image
जेल में तीन किताबें पढ़ना चाहते हैं सीएम केजरीवाल।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से जेल में रहने के दौरान तीन किताबें पढ़ने की अनुमति मांगी है। हालांकि केजरीवाल को इस संबंध में अनुमति नहीं मिली है। इससे पहले सीएम केजरीवाल को कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

सीएम केजरीवाल ने जिन तीन किताबों को पढ़ने की अनुमति मांगी है, उनमें भगवद्गीता, रामायण और नीरजा चौधरी द्वारा लिखी गई 'हाऊ प्राइमिनिटर्स डिसाइड' किताब शामिल है। बता दें, केजरीवाल ने आज ईडी कस्टडी की अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश हुए थे, जहां उन्होंने धार्मिक लॉकेट और कुछ किताबें जेल में ले जाने की अनुमति मांगी।

इन चीजों की मांगी कोर्ट से अनुमति

सीएम केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि उन्हें जेल में रहने के दौरान स्पेशल डाइट, दवाएं और तीन किताबें चाहिए। वहीं केजरीवाल ने धार्मिक लॉकेट भी मांगी, जिसे वह पहनेंगे। उन्होंने जेल में मेज और कुर्सियां भी मांगी है। हालांकि कोर्ट ने फिलहाल इन चीजों की अनुमति नहीं दी है।

ईडी ने 21 मार्च को किया था गिरफ्तार 

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। उन्हें 22 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया। फिर उन्हें 28 मार्च तक ईडी कस्टडी में भेज दिया गया था। 28 मार्च को उन्हें फिर कोर्ट में हाजिर किया गया, जहां अदालत ने उनकी चार दिन की रिमांड बढ़ा दी। अब विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जहां वह तिहाड़ जेल में रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः Delhi Excise Policy Case: केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया, तिहाड़ जेल में रखा जाएगा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।