कैंपस 1 उद्घाटन करने वाले 2: विवाद के बीच केजरीवाल और LG दोनों ने किया शुभारंभ, VIDEO में दिखी सियासी तनातनी
IP University East Campus inauguration आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी दिल्ली कैंपस के उद्घाटन को लेकर विवाद के बीच आज गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस कैंपस का शुभारंभ किया है।
#WATCH | Delhi Lt Governor VK Saxena and CM Arvind Kejriwal inaugurated the new campus of the Guru Gobind Singh Indraprastha University (GGSIPU). pic.twitter.com/onn1WqPDNC
— ANI (@ANI) June 8, 2023
ये देश का बेस्ट कैंपस- सीएम केजरीवाल
आईपी यूनिवर्सिटी के उद्घाटन अवसर पर सीएम केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए ईस्ट कैंपस को देश का बेस्ट कैंपस बताया। सीएम ने इसके लिए खासतौर पर पूर्वी दिल्ली के लोगों को बधाई दी है।आज आईपी यूनिवर्सिटी का ईस्ट कैंपस देश को समर्पित किया जा रहा है। यह खूबसूरत कैंपस है। सुविधा और संरचना के हिसाब से ये देश का बेस्ट कैंपस है। ईस्ट में इस तरह का कैंपस नहीं था। यहां रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। 7-8 सालों में दिल्ली में बदलाव आए हैं। जिनके पास पैसा है, वह अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल-कॉलेज में पढ़ाते हैं। हमने इंफ्रास्ट्रक्चर और परिणाम के तौर पर 12वीं तक की शिक्षा का मॉडल पेश किया है।
स्मृति ईरानी ने रखी थी इस कैंपस की आधारशिला- एलजी
वहीं, एलजी ने आईपी यूनिवर्सिटी के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कहा कि 2014 में तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने इसकी नींव रखी थी। उन्होंने छात्रों से कहा कि वैसे तो हमें वक्त भी सिखाता है और शिक्षक भी, लेकिन फर्क बस इतना है कि शिक्षक सिखाकर परीक्षा लेते हैं और वक्त परीक्षा लेकर सीख देता है।2012 में इस कैंपस को बनाने की कल्पना हुई थी और 2014 में तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने इसकी नींव रखी। यह कैंपस 378 करोड़ की लागत से बना है। हमने इतनी खूबसूरत बिल्डिंग बना दी है, लेकिन अब आप शिक्षकों को अपने छात्रों को ऐसे संस्कार और शिक्षा देना है, जिससे वह अंधकार से लड़ सकें। जब छात्र अंधकार से लड़ने का प्रयास करेंगे तो, सही मायने में इस यूनिवर्सिटी और कैंपस का उपयोग होगा। हमें इस यूनिवर्सिटी कैंपस को इस तरह बनाना है कि बाहर से बच्चे आकर यहां पढ़ें।
बहुत खुश हूं शिक्षा राजनीति का मुद्दा बना- शिक्षा मंत्री आतिशी
आईपी यूनिवर्सिटी के उद्घाटन अवसर पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि जब उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर आईपी यूनिवर्सिटी की फोटो पहली बार पोस्ट कि तब लोगों ने पूछा कि क्या यह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी का कैंपस है, तो उन्होंने कहा कि नहीं ये दिल्ली की सरकारी यूनिवर्सिटी का कैंपस है।
इस देश का हर व्यक्ति चाहता है देश विश्वगुरु बनें। यह देश फ्लाईओवर या ब्रिज बनाने या फिर से प्लेन उड़ाने से नहीं नहीं बल्कि देश विकसित होगा अच्छी शिक्षा मिलने से और दिल्ली सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ही अभूतपूर्व कार्य कर रही है। हमने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व शिक्षा पर बहुत काम किया। हमने विश्वस्तरीय स्कूल और कॉलेज बनाए और गरीब बच्चों को भी विश्वस्तरीय शिक्षा से जोड़ा है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने CM केजरीवाल को दिखाए काले झंडे
— Atishi (@AtishiAAP) June 6, 2023कैंपस में नौ मंजिला अकादमिक ब्लाकउन्होंने बताया था कि कैंपस में नौ मंजिला अकादमिक ब्लाक और सात मंजिला एक मुख्य अकादमिक ब्लाक है, जहां केंद्रीय पुस्तकालय, इन्क्यूबेशन सेंटर, लेक्चर थिएटर, कक्षाएं, शानदार आडिटोरियम, इंडोर स्पोर्ट्स हाल और रेजिडेंशियल आवासीय कांप्लेक्स हैं। स्पोर्ट्स हाल के साथ दो टेनिस कोर्ट और एक फुटबाल फील्ड भी बनाया जा रहा है। अपने लिए खुद बिजली पैदा करेगा कैंपसइस हाइटेक परिसर का निर्माण पांच स्टार रेटिंग के मानकों के साथ किया गया है। ये शून्य ऊर्जा खपत वाला कैंपस है। मुख्य अकादमिक ब्लाक के छत में सोलर पैनल लगाए गए हैं। यहां बिजली की खपत कम होगी, साथ ही कैंपस अपने लिए खुद बिजली उत्पादित करेगा।हर बच्चे तक विश्वस्तरीय उच्च शिक्षा पहुँचाने के क्रम में, @ArvindKejriwal जी 8 जून को @GGSIPUIndia के नए ईस्ट कैंपस का उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित करेंगे!
यह कैंपस मनीष सिसोदिया जी के सपने और सालों की मेहनत का नतीजा है,जो युवाओं को 21वी सदी में तरक्की करने के लिए तैयार करेगा। pic.twitter.com/zJqIvjD3Fd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 8, 2023इस इको-फ्रेंडली कैंपस में जीरो-सीवर डिस्चार्ज के साथ, जल संरक्षण भी किया जाएगा और कैंपस में इस्तेमाल होने वाले पानी का उपचार समाधान करके बागवानी में इस्तेमाल किया जाएगा।ईस्ट दिल्ली में गुरू गोबिन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के इस शानदार कैम्पस की आज से शुरुआत हो रही है। pic.twitter.com/mHuKYjCREG