Move to Jagran APP

बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने CM आवास से किया गिरफ्तार, स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में चल रहे थे फरार

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी बिभव कुमार को हिरासत में ले लिया है। वह एफआईआर दर्ज करने के बाद से ही फरार चल रहे थे। बता दें स्वाति मालीवाल ने गुरुवार देर रात एफआईआर दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस बिभव कुमार की तलाश में जुटी हुई थी।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 18 May 2024 12:38 PM (IST)
Hero Image
CM केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वह एफआईआर दर्ज करने के बाद से ही फरार चल रहे थे। उन्हें आखिरी बार लखनऊ में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया था। अब पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने भी विभव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिभव कुमार को सीएम आवास से गिरफ्तार किया गया है। उन्हें सिविल लाइंस थाने ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर पता लगाएगी कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के अंदर ही थे या कही और जाकर छिप गए थे?

बिभव के वकील की प्रतिक्रिया

बिभव कुमार का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील करण शर्मा की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने कहा, "हमें अभी तक पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है। हमने उन्हें एक ई-मेल भेजा है कि हम जांच में सहयोग करेंगे।"

वहीं, बिभव कुमार की गिरफ्तारी पर आप लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव नासियार ने कहा, "हमने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा है कि हमें अभी तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है। आदेश शाम 4 बजे तक सुरक्षित है लेकिन अब मुझे पता चला है कि उसे बिना किसी सूचना के यहां लाया गया है। अब हम अंदर (सिविल लाइंस पीएस) जाना चाहते हैं लेकिन हमें अंदर जाने से रोका जा रहा है।"

आतिशी ने पुलिस पर उठाए सवाल

वहीं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने घटना को लेकर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विभव कुमार जी ने 24 घंटे पहले दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभी तक FIR दर्ज नहीं की है। स्वाति मालीवाल जी के मामले में पुलिस तुरंत सक्रिय हो जाती है। FIR दर्ज कर लेते हैं और मीडिया में चलवा देते हैं। वहीं सीएम की सुरक्षा मामले पर पुलिस चुप है।

ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शरीर के इन हिस्सों पर लगी चोट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।