'देश में केवल एक ही पार्टी है जो सबको खरीद रही', क्राइम ब्रांच के नोटिस पर सीएम केजरीवाल का जवाब
विधायकों की खरीद-फरोख्त के दावे पर क्राइम ब्रांच के नोटिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर अफनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा क्राइम ब्रांच से आए अधिकारियों को मेरे घर के सामने बहुत ड्रामा करने के लिए मजबूर किया गया। वे इसके लिए पुलिस फोर्स में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि देश में एक ही पार्टी है जो सबको खरीद रही है।
एएनआई, नई दिल्ली। विधायकों की खरीद-फरोख्त के दावे पर क्राइम ब्रांच के नोटिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "क्राइम ब्रांच से आए अधिकारियों को मेरे घर के सामने बहुत ड्रामा करने के लिए मजबूर किया गया। वे इसके लिए पुलिस फोर्स में शामिल नहीं हुए थे।"
उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक आकाओं ने दिल्ली पुलिस का बहुत मजाक उड़ाया। वे पूछ रहे थे कि AAP विधायकों को खरीदने के लिए किसने संपर्क किया? क्या यह किसी से छिपा है? देश में केवल एक ही पार्टी है जो सबको खरीद रही है।"
#WATCH | On Crime Branch notice to him on MLAs poaching claim, Delhi CM & AAP leader Arvind Kejriwal says, "The officers who came from Crime Branch were made to do a lot of drama in front of my house. They didn't join the police force for this. Their political masters made a joke… pic.twitter.com/my87WOdbmj
— ANI (@ANI) February 5, 2024
झारखंड में पूरी सरकार गिराने की थी कोशिश
झारखंड के घटनाक्रम पर सीएम केजरीवाल ने कहा, "सिटिंग CM को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया। ED का इस्तेमाल करके ऐसे तो ये कोई भी सरकार गिरा देंगे। इनकी पूरी कोशिश सरकार गिराने की थी, लेकिन JMM के विधायक टूटे नहीं। देश के अंदर जो तानाशाही चल रही है, ED का इस्तेमाल कर जो सरकार को गिराया जा रहा है, यह देश के लिए सही नहीं है।"आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।