Delhi: आग के मुहाने पर मुखर्जी नगर के सभी कोचिंग सेंटर, नियमों को रखा ताक पर; बच्चों की जान के साथ खिलवाड़
दिल्ली के मुखर्जी नगर को आइएएस-पीसीएस जैसे अधिकारी बनने की चाहत रखने वालों का मक्का कहा जाता है। यहां पर पांच हजार से अधिक कोचिंग सेंटर संचालित हैं। यहां पर देश भर के लाखों छात्र अफसर बनने की चाहत में आते हैं।
By Dhananjai MishraEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Thu, 15 Jun 2023 11:51 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के मुखर्जी नगर को आइएएस-पीसीएस जैसे अधिकारी बनने की चाहत रखने वालों का मक्का कहा जाता है। यहां पर पांच हजार से अधिक कोचिंग सेंटर संचालित हैं। यहां पर देश भर के लाखों छात्र अफसर बनने की चाहत में आते हैं, लेकिन यह जगह उनके लिए किसी बारूद से कम नहीं हैं।
यहां का रिहायशी और कमर्शियल इलाका तारों के जालों से कुछ इस तरह से गूंथा हुआ है कि अलग कर पाना मुश्किल है। किस घर में किराये पर लोग रह रहे हैं, कौन सा घर रिहायशी है और कौन सी इमारत का कमर्शियल इस्तेमाल हो रहा है। यह कहना कठिन है।
यहां की इमारतें ऐसी हैं कि उनमें ना तो आपातकालीन द्वार और नही आग से बचाव के साधन। ऐसे में यहां पढ़ने वाले लाखों छात्र न तो कोचिंग सेंटर में सुरक्षित हैं और न ही जहां वे रहते हैं।
नियमों दरकिनार कर चल रहे कोचिंग सेंटर
वर्ष 2019 में गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में लगी आग से 20 से अधिक छात्रों की मौत हुई थी। इस हादसे के बाद दिल्ली में कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा का मुद्दा जोर शाेर से उठाया गया था। लेकिन कागजी घोड़े दौरान वाला सरकारी तंत्र अभी तक धरातल पर नहीं उतरा है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, 15 मीटर की ऊचाईं वाली इमारत को फायर एनओसी लेने जरूरी है, जबकि 15 मीटर से कम ऊंचाई वाली इमारत को फायर एनओसी लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन यदि इमारत का कमर्शियल इस्तेमाल हो रहा है, जिसमें रोजाना 50 से अधिक लोगों आते हैं ऐसी इमारतों को एनओसी लेना जरूरी है। चाहे वह 15 मीटर की ऊंचाई से अधिक हो या फिर कम।
दिल्ली में मुखर्जी नगर, लक्ष्मी नगर आदि इलाके में संचालित कोचिंग सेंटर की इमारतें 15 मीटर से अधिक की ऊंचाई हैं। लेकिन संबंधित विभागों के अधिकारियों को ले देकर नियमों काे दरकिनार किया जा रहा है।
--
--
--
(नोट: वर्ष 2023 के आंकड़े एक अप्रैल से 12 जून 2023 के बीच के हैं, अन्य आंकड़े एक अप्रैल से 31 मार्च तक के हैं)रिपोर्ट इनपुट- धनंजय मिश्रा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।