दिल्ली में 'दृश्यम' फिल्म जैसा कांड, ASI के सीनियर सर्वेयर की हत्या, शव दबाकर करवाया फर्श; जानिए पूरी वारदात
Delhi Murder News भारतीय सर्वेक्षण विभाग (ASI) के सीनियर सर्वेयर महेश कुमार की हत्या के बाद शव को सरकारी फ्लैट के आंगन में गाड़ कर आरोपित सहकर्मी ने पक्का फर्श बनवा दिया। पुलिस ने आरोपित अनीस को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आरके पुरम सेक्टर-दो स्थित फ्लैट संख्या-623 के आंगन में खुदाई कर सर्वेयर के शव (कंकाल) को बरामद कर लिया।
By Rajneesh kumar pandeyEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 19 Sep 2023 11:34 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। भारतीय सर्वेक्षण विभाग (ASI) के सीनियर सर्वेयर महेश कुमार की हत्या के बाद शव को सरकारी फ्लैट के आंगन में गाड़ कर आरोपित सहकर्मी ने पक्का फर्श बनवा दिया। पुलिस ने आरोपित अनीस को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आरके पुरम सेक्टर-दो स्थित फ्लैट संख्या-623 के आंगन में खुदाई कर सर्वेयर के शव (कंकाल) को बरामद कर लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपित ने उसकी महिला मित्र के बारे में अपशब्द बोलने और पैसों को लेकर हुए विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
अचानक हो गए थे गायब
दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महेश कुमार(42) झज्जर (हरियाणा) के मूल निवासी थे। वहीं से रोज कार्यालय आते-जाते थे। वह 28 अगस्त को अचानक गायब हो गए। महेश के भाई मुनेश ने आरके पुरम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और जांच के दौरान पुलिस टीम को महेश कुमार के सहकर्मी क्लर्क अनीस पर संदेह हुआ।आरोपी ने पुलिस को गुमराह किया
पूछताछ में पुलिस को गुमराह करते हुए उसने बताया कि महेश ने नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से काफी पैसा लिया था और वापस नहीं दे पा रहा था। इस कारण वह फरार है। सख्ती से पूछताछ में उसने सच उगल दिया।
आरोपी ने मृतक के परिवार को परेशान न करने की अपील की
उसकी निशानदेही पर आंगन में खुदाई कर सर्वेयर के शव को बरामद कर लिया गया। इससे पहले महेश के भाई मुनेश ने जब अनीस से भाई के बारे में पूछा तो उसने महेश के वॉट्सऐप पर 65 लाख रुपये कर्ज होने के चलते फरार होने की स्टोरी लगाकर परिवार को परेशान न करने का अनुरोध किया। इस पर मुनेश को शक हो गया और वह आरके पुरम थाना पहुंच गया।महिला मित्र के बारे में बोले थे अपशब्द
पूछताछ में सामने आया है कि करीब 15 दिन पहले कार्यालय में अनीस के महिला मित्र के बारे में महेश ने अपशब्द बोले थे। वह इस बात से नाराज था और तभी उसने हत्या की साजिश रची। इसके बाद फावड़ा, पाना इत्यादि का इंतजाम कर लिया था। उसने महेश से नौ लाख रुपये भी उधार लिए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।