Move to Jagran APP

शिक्षक की 'करतूत' पर DU छात्रा ने मारा थप्पड़, VIDEO वायरल होने के बाद कॉलेज में बवाल

छात्रा के अनुसार, शिक्षक के गलत व्यवहार के बारे में एक जूनियर छात्रा ने भी बताया था।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 07 Feb 2018 01:49 PM (IST)
Hero Image
शिक्षक की 'करतूत' पर DU छात्रा ने मारा थप्पड़, VIDEO वायरल होने के बाद कॉलेज में बवाल

नई दिल्ली (अभिनव उपाध्याय)। दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज का एक सन्न कर देने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में भारती कॉलेज के राजनीति विज्ञान के एक शिक्षक को छात्रा थप्पड़ मार रही है व गलत बातचीत का आरोप लगा रही है।

थप्पड़ मारने वाली छात्रा ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि यह मामला अगस्त-सितंबर का है, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है। इससे छात्राओं में भी आक्रोश है।

मंगलवार को पीड़ित छात्रा ने इस बाबत कुलपति को एक पत्र भी लिखा, जिसे डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डिपार्टमेंट में जमा किया। छात्रा ने बताया कि शिक्षक छात्राओं को काफी पहले से परेशान कर रहे थे। पहले एक जूनियर छात्रा ने भी इस बाबत मुझे बताया था।

फिर वह मुझे दूसरी लड़की समझकर बातचीत करने लगे और बार-बार कॉलेज से बाहर मिलने के लिए दबाव डाल रहे थे। फोन पर भी अश्लील बातचीत कर रहे थे।

आखिरकार मैं कुछ और लड़कियों के साथ उनसे मिलने एक क्लास में गई और वहां गुस्से में मैने उनको थप्पड़ मारा। मुझे न केवल मेरे साथ हुई घटना पर गुस्सा था, बल्कि बाकी छात्राओं की शिकायत का भी ध्यान था।

पहले तो उन्होंने इस तरह की किसी बात से इन्कार किया, लेकिन जब मैंने बताया कि आप मुझे भी फोन कर रहे थे और उनको मैसेज दिखाया तो वह रोने लगे और हाथ जोड़कर कहने लगे कि मुझे माफ कर दो। मेरे बीवी-बच्चे हैं, लेकिन बाद में पता चला कि उनकी यह बात भी झूठी है। वीडियो में यही सारे दृश्य कैद हैं।

छात्रा से यह पूछे जाने पर कि आप अब क्यों शिकायत कर रही हैं, उसने कहा कि जब मैंने उनको थप्पड़ मारा तब थोड़ी देर बाद वह रोने गिड़गिड़ाने लगे इसलिए हमने आगे कोई शिकायत नहीं की थी। लेकिन दिसंबर में हुई परीक्षा में उन्होंने मुङो अनफेयर चीटिंग के मामले में पकड़ लिया, जबकि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया था और कॉलेज ने मुझे तीन साल के लिए निष्कासित कर दिया।

कॉलेज में भी यह बात सभी जानते हैं, लेकिन किसी ने शिक्षक के खिलाफ आवाज नहीं उठाई और अन्य छात्राएं डरी-सहमी रहीं। आप ताज्जुब करेंगे कि कई लोग मुझे यह कह रहे हैं कि यह मामला यहीं छोड़ दो, लेकिन अंतत: मैंने अपने दिल और अन्य लड़कियों की सुनी और यह शिकायत की।

इस बाबत जब आरोपी शिक्षक से बातचीत की करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर पहुंच से बाहर था। भारती कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. मुक्ति सान्याल ने बताया कि इस बारे में उन्हें जानकारी मिली है। कुछ वीडियो भी पता चले हैं, जिसकी आंतरिक शिकायत समिति जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार कॉलेज होने के नाते इस मामले की हर स्तर पर जांच की जाएगी।

एनएसयूआइ ने किया प्रदर्शन करने का ऐलान

मामले में एनएसयूआइ ने शिक्षक के खिलाफ कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने बताया कि इस तरह की घटना अदिति कॉलेज, दौलतराम कॉलेज और अब भारती कॉलेज में हो रही है। भारती कॉलेज के शिक्षक ने इससे पहले श्यामलाल कॉलेज में ऐसी हरकत को अंजाम दिया था। मंगलवार को छात्राओं ने प्रिंसिपल से कक्षाओं में जाने से इन्कार कर दिया। यहां शिकायत कमेटी नहीं स्थापित है, हालांकि आठ फरवरी को इसका चुनाव होने वाला है। छात्रों ने नैतिकता के आधार पर कुलपति से इस्तीफा देने की मांग की साथ ही कहा कि छात्र को धमकाने वाले शिक्षकों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।