Comedian Raju Srivastav के होश में नहीं आने की कौन सी थी सबसे बड़ी वजह? आखिरकार टूट गई सांसों की डोर
Comedian Raju Srivastav Death News देश के जाने-माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्वत (Comedian Raju Srivastav) को 10 अगस्त से ही दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती थे। राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं था।
By Jp YadavEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 11:07 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Raju Srivastav Death News: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हास्य कलाकार राजू श्रीवास्वत (Comedian Raju Srivastav) ने 42वें दिन बुधवार को अंतिम सांस ली। इस बीच राजू श्रीवास्तव लगातार लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर ही रहे। वह 10 अगस्त से ही एम्स में भर्ती और 42वें दिन बुधवार को भी जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई जारी रखे हुए थे।
राजू का होश में नहीं आना डॉक्टरों के लिए था चिंता का विषय
ब्रेन को छोड़कर राजू श्रीवास्तव के सारे अंग काम कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक, ब्रेन में दिक्कत की वजह से राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आ रहा था। राजू श्रीवास्तव का होश में नहीं आना डॉक्टरों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया था। वह लगातार होश में लाने की कोशिश भी कर रहे थे।
10 अगस्त से लगातार बेहोश थे राजू
दिल्ली के जिम में वर्कआउट करने के दौरान अचानक गिरने के बाद 10 अगस्त से ही राजू श्रीवास्तव बेहोश थे। राजू श्रीवास्तव को एम्स के आइसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर रखा गया था। यहां पर लाने के बाद पता चला था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। 10 अगस्त को ही उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी, लेकिन इसके बाद से उन्हें होश नहीं आया था। राजू श्रीवास्वत के होश में नहीं आने के पीछे उनके ब्रेन का काम नहीं करना था। एम्स सूत्रों ने यह इशारा किया था।अंतिम सांस तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रहे राजू श्रीवास्तव
यहां पर बता दें कि लाइफ सपोर्ट सिस्टम उस मरीज को दिया जाता है, जिसके कुछ अंग पूरी तरह से कार्य करने में अक्षम हों। दरअसल, वेंटिलेटर यानी मैकेनिकल वेंटिलेशन ऐसे मरीजों के लिए इस्तेमाल की जाती है, जो सांस लेने में सक्षम नहीं होते हैं। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त से ही वेंटिलेटर पर ही रखा गया था। हालात में सुधार को देखते हुए इसे हटाने की बात कही जा रही थी, लेकिन राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हुआ और आखिकार बुधवार को उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली।