Raju Shrivastav Health Update: 11 दिन बाद कैसी है राजू श्रीवास्तव की तबीयत? डाक्टरों और परिवार ने दी ताजा जानकारी
Raju Shrivastav Health Update दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) में भर्ती हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) को रविवार को 12वें दिन भी होश नहीं आया है। वह 10 अगस्त से बेहोश ही हैं।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Raju Shrivastav Health Update: 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) में भर्ती हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) के स्वास्थ्य में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हुआ है।
परिवार लगातार लोगों से राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में सुधार को लेकर प्रार्थना की अपील कर रहा है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि राजू श्रीवास्वत की सेहत के लिए परिवार ने शनिवार को पूजा भी रखी। वहीं, गायक कैलाश खेर के कहने पर पिछले दिनों महामृत्युंजय का जाप भी किया गया।
नाजुक बनी हुई है राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की स्थिति
एम्स के डाक्टरों के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की हालत पहले जैसी ही है, यानी वह अब भी नाजुक स्थिति में हैं। डॉक्टरों के लिए चिंता की बात यह है कि लगातार 12वें दिन भी राजू श्रीवास्तव होश में नहीं आए हैं। 10 अगस्त से वह वेंटिलेटर पर हैं। बता दें कि देश के जाने माने डॉक्टर नितीश नाइक के नेतृत्व में राजू श्रीवास्तव का इलाज किया जा रहा है।
12वें दिन भी बेहोश हैं राजू
दिल्ली एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत लगातार 12वें दिन भी गंभीर बनी हुई है। रविवार को भी उन्हें होश नहीं आया। डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर ही बताई है। हालांकि, बीच-बीच में उनके स्वास्थ्य में सुधार की खबरें उड़ती रही हैं, लेकिन यह सच नहीं हैं। डाक्टरों की कहना है कि राजू श्रीवास्वत की हालत 10 अगस्त से ही गंभीर बनी हुई है।
कभी निधन तो कभी स्वास्थ्य में सुधार की अफवाह
वहीं, तरह-तरह की अफवाहों के बीच शनिवार को राजू श्रीस्वास्तव की हेल्थ को लेकर कहा गया कि ब्लड प्रेशर 11वें दिन (शनिवार) को थोड़ा काबू में आया। बावजूद इसके ऑक्सीजन को बढ़ाने की नौबत आई और इसे बढ़कार 50 प्रतिशत कर दिया गया है।
इससे पहले वेंटिलेटर पर पड़े राजू श्रीवास्तव को 20 प्रतिश तक ऑक्सीजन दी जा रही थी। हालांकि, इसकी पुष्टि एम्स के डाक्टरों ने नहीं की। बता दें कि राजू श्रीवास्तव के निधन की अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं।
शनिवार को आई हालात में सुधार की खबर
हार्ट अटैक के बाद 10 अगस्त से दिल्ली एम्स में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के देशभर में लाखों चाहने वालों के लिए शनिवार को अच्छी खबर आई। मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, उनकी हालत में हल्का सुधार हुआ है, बावजूद इसके राजू श्रीवास्तव लगातार 12वें दिन भी बेहोशी की हालत में वेंटिलेटर पर ही हैं। कुलमिलाकर यह भी अफवाह के जैसा ही है।
इस बीच राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए मशहूर हास्य कलाकार और एक्टर जॉनी लीवर और नरेंद्र बेदी भी एम्स पहुंचे। उन्होंने परिवार से मुलाकात कर राजू के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। बता दें कि राजू श्रीवास्तव 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैय्या' में एक साथ काम कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।