Move to Jagran APP

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए समिति गठित, हिमांशु कुलश्रेष्ठ को बनाया गया अध्यक्ष

चुनाव समिति में हिमांशु के अलावा अन्य विभागों से भी 17 सदस्यों को नियुक्त किया गया है। जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव छात्रों द्वारा ही कराया जाता है, जिसमें आचार संहिता के मानदंडों की निगरानी भी छात्र ही करते हैं।

By Edited By: Updated: Mon, 27 Aug 2018 09:22 PM (IST)
Hero Image
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए समिति गठित, हिमांशु कुलश्रेष्ठ को बनाया गया अध्यक्ष
नई दिल्ली [जेएनएन]। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव के लिए चुनाव समिति गठित हो गई है। इसमें स्कूल ऑफ लैंग्वेज के एमए के छात्र हिमांशु कुलश्रेष्ठ को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार को जेएनयू प्रशासन के स्टूडेंट डीन उमेश कदम ने छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी।

17 सदस्यों को  किया गया है नियुक्त

चुनाव समिति में हिमांशु के अलावा अन्य विभागों से भी 17 सदस्यों को नियुक्त किया गया है। यह सभी छात्र हैं। उमेश कदम ने बताया कि जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव छात्रों द्वारा ही कराया जाता है, जिसमें आचार संहिता के मानदंडों की निगरानी भी छात्र ही करते हैं। चुनाव समिति के सदस्यों में प्रदीप सिंह, यादवेंद्र, साक्षीकांत, मयंक शेखर, अभिषेक वर्मा, अनुराधा, शिवम अग्रवाल, सोनल, शशांक पटेल, शिवम प्रजापति और विकास कुमार को शामिल किया गया है।

नामांकन के बाद किसी बाहरी हस्ती को नहीं ला सकेंगे प्रचार के लिए

चुनाव समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी हिमांशु कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सितंबर में छात्रसंघ के चुनाव होने जा रहे हैं। सभी छात्र संगठनों को चुनाव से जुड़े नियमों को बताया गया है। इसके तहत सितंबर में नामांकन प्रक्रिया के बाद किसी भी छात्र संगठन को जेएनयू के बाहर से किसी व्यक्ति एवं हस्ती को चुनाव प्रचार के लिए कैंपस परिसर में लाने पर रोक रहेगी।

कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 24 घंटे पहले लेनी होगी अनुमति

हिमांशु ने बताया कि सोमवार को चुनाव समिति का गठन होने के बाद आंशिक आचार संहिता भी कैंपस में लागू हो गई है। अब किसी तरह के कलात्मक एवं डिबेट से जुड़े कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए चुनाव समिति से 24 घंटे पहले अनुमति लेनी होगी। वहीं कैंपस में चुनाव प्रचार के लिए मोटरसाइकिल या वाहनों के इस्तेमाल पर रोक रहेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।