तनाव बढ़ाने का काम कर रहे हैं बाहरी तत्व, लोगों ने दरावजे पर लिखा, यह घर बिकाऊ है..
ब्रह्मापुरी गली नंबर 8 में दोनों समुदाय के कुछ बाहरी लोग तनाव को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, गली नंबर आठ में हिंदू और मुसलमान दोनों ही धर्म के लोग रहते हैं।
By Edited By: Updated: Sun, 26 Aug 2018 10:38 PM (IST)
नई दिल्ली [जेएनएन]। दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद उत्तरी पूर्वी दिल्ली की ब्रह्मापुरी गली नंबर 8 में समुदाय विशेष के लोगों ने अपने घरों के बाहर 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। यह पोस्टर इलाके में चर्चा का विषय बने हुए हैं। विवाद के बाद गत 9 अगस्त से ही यहां पर अर्द्धसैनिक बल के अलावा थाना पुलिस के जवान तैनात हैं। बताया जा रहा है कि दोनों समुदाय के कुछ बाहरी लोग तनाव को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, गली नंबर आठ में हिंदू और मुसलमान दोनों ही धर्म के लोग रहते हैं।
पुलिस की सतर्कता से विवाद टल गयाजून में एक घर में मस्जिद बनाई गई। मौजूदा समय में मस्जिद के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। कुछ लोगों ने इसको लेकर आपत्ति दर्ज कराई कि गली में ट्यूशन सेंटर है। माइक की आवाज से छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होगी। इसके बाद माइक को हटा दिया गया। गत 9 अगस्त को महाशिवरात्रि के दिन दोपहर में कुछ बाहरी लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सतर्कता से विवाद टल गया।
'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगा दिएइस बीच कुछ दिन पहले एक समुदाय विशेष के लोगों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए अपने घरों के आगे 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगा दिए हैं। जिस घर में मस्जिद बनी हुई है उसके मकान मालिक का कहना है कि मस्जिद के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। उनका उद्देश्य किसी की भावना को आहत करना नहीं है। पुलिस लगातार कोशिश कर रही है कि दोनों पक्ष आपस में बैठकर इस मामले को सुलझा लें।
अफवाह पर ध्यान न दें
उत्तरी पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर का कहना है कि कुछ दिन पहले पीसीआर कॉल की गई थी। इसके बाद से गली में अर्द्धसैनिक और पुलिस बल तैनात हैं, स्थिति बिल्कुल सामान्य है। लोगों से अपील है कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।