मुश्किल में सुनीता केजरीवाल! सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी कोर्ट की रिकॉर्डिंग, अब शिकायत दर्ज
सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है। दरअसल उन्होंने 28 मार्च की कोर्ट प्रक्रिया की वीडियो/ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर साझा की थी। इसको लेकर हाई कोर्ट के अधिवक्ता वैभव सिंह ने तीस हजारी कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से संबंध में शिकायत दी है। विपक्षी नेताओं के खिलाफ भी शिकायत दी गई है।
जागरण संवादादता, नई दिल्ली। आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, उन्होंने 28 मार्च की कोर्ट प्रक्रिया की वीडियो/ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर साझा की थी। इसको लेकर हाई कोर्ट के अधिवक्ता वैभव सिंह ने तीस हजारी कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से संबंध में शिकायत दी है।
सुनीता केजरीवाल के साथ ही पार्षद प्रोमिला गुप्ता समेत अन्य के खिलाफ भी शिकायत दी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आप नेताओं के साथ ही अन्य विपक्षी दलों ने भी जानबूझकर वीडियो-ऑडियो साझा किया, ताकि कोर्ट प्रक्रिया को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा सके। यह शिकायत राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बवेजा की 28 मार्च की कोर्ट प्रक्रिया को सोशल मीडिया पर साझा करने को लेकर दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें- 'संजय सिंह अस्पताल से व्हील चेयर पर निकलते हैं फिर कार की छत पर चढ़ जाते हैं', BJP नेता वीरेंद्र सचदेवा का तंज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।