Move to Jagran APP

Delhi: सीएम केजरीवाल के आवास की मरम्मत और सजावट पर खर्च हुआ जनता का 171 करोड़ रुपये, कांग्रेस का गंभीर आरोप

सीएम आवास पर मरम्मत और सजावट पर खर्चे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल के महल पर 45 करोड़ नहीं बल्कि जनता का 171 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Sun, 07 May 2023 03:01 PM (IST)
Hero Image
सीएम आवास को लेकर कांग्रेस केजरीवाल पर गंभीर आरोप
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को लेकर अरविंद केजरीवाल पर सियासी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी तक सीएम आवास पर मरम्मत और सजावट पर खर्चे को लेकर बीजेपी के निशाने पर केजरीवाल थे, अब इस सियासी जंग में कांग्रेस पार्टी की भी एंट्री हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि केजरीवाल के महल पर 45 करोड़ नहीं, बल्कि जनता का 171 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

दिल्ली की जनता के खर्च हुए 171 करोड़

कांग्रेस नेता अजय माकन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि केजरीवाल के महल में मात्र 45 करोड़ रुपये खर्च नहीं हुए, अरविंद केजरीवाल के महल पर 171 करोड़ रुपये खर्चा हुआ है। दिल्ली की जनता का 171 करोड़ रुपये का खर्चा कोविड के समय में, जब दिल्ली के लोग आक्सीजन के लिए तरस रहे थे, हॉस्पिटल को और बेड को तरस रहे थे। यह खर्चा उस समय हुआ, जब गरीब आदमी खाने को तरस रहे थे।

22 ऑफिसर्स फ्लैट को खाली कराया गया

उन्होंने आगे कहा कि इस निर्माणाधीन परिसर में 22 ऑफिसर्स के फ़्लैट हैं, जिन्हें तोड़ा और खाली कराया गया है। जिसकी भरपाई करने के लिए सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में करीब 126 करोड़ के 21 टाइप-5 फ्लैट खरीदे हैं। बता दें कि इससे पहले भाजप ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री आवास की मरम्मत और सजावट पर 45 करोड़ रुपये का खर्चा आया है। 

बंगले पर खर्चे को लेकर दिल्ली में लगे पोस्टर

सीएम के बंगले पर खर्चे को लेकर कुछ दिन पहले दिल्ली की सड़कों पर केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगे दिखाई दिए, जिसमें सीएम से मरम्मत के नाम में करोड़ों को खर्च का हिसाब पूछा जा रहा है। इन पोस्टरों पर लिखा है कि ये पैसा तो मेरे टैक्स का है। बताया जा रहा है दिल्ली की सड़कों पर यह पोस्टर अभियान दिल्ली नाम के एक एनजीओ ने लगाए हैं। यह पोस्टर दिल्ली की मुख्य तीन सड़कों आम आदमी पार्टी कार्यालय डीडीयू मार्ग, आईटीओ, बहादुर शाह जफर मार्ग पर लगाए गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।