Move to Jagran APP

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तिहाड़ जेल में की पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात

आइएनएक्स मीडिया मनी लॉंड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मुलाकात की।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Mon, 25 Nov 2019 09:45 AM (IST)
Hero Image
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तिहाड़ जेल में की पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात
नई दिल्ली, एएनआइ। आइएनएक्स मीडिया मनी लॉंड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चिदंबरम का हाल जाना। बताया जा रहा है कि थरूर सुबह करीब 9.30 बजे तिहाड़ जेल पहुंच गए थे। 

शशि थरूर के अलावा पी चिदंबरम के बेटे कार्ति भी तिहाड़ जेल जाकर अपने पिता से मुलाकात की। उन्होंने चिदंबरम का हाल जाना। 

इससे पहले सितंबर महीने में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तिहाड़ जेल में जाकर पी चिदंबरम से मुलाकात की थी। वे सुबह करीब नौ बजे तिहाड़ जेल के गेट संख्या तीन से जेल के अंदर दाखिल हुए थे। जेल संख्या सात में चिदंबरम से यह मुलाकात करीब 25 मिनट तक चली थी।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में भाजपा के लिए आसान नहीं सीएम पद का प्रत्याशी घोषित करना, 4 नेता हैं प्रबल दावेदार

मनोज तिवारी को दिल्ली में सीएम पद का चेहरा बताकर पलटे हरदीप सिंह पुरी

 49 साल बाद भाप इंजन ट्रेन फिर पटरी पर उतरने को तैयार, लोग जल्द कर सकेंगे सवारी

 दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।