Move to Jagran APP

कांग्रेस ने की थी वक्फ की भूमि पर कब्जे की शुरुआत, भाजपा भी उसी राह पर : मौलाना कल्बे जव्वाद

उलमा मौलाना कल्बे जव्वाद ने वक्फ बिल 2024 का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वक्फ की भूमि पर कब्जे की शुरुआत कांग्रेस ने की थी। अब भाजपा भी उसी की राह पर चल पड़ी है। यह बिल वक्फ संपत्तियों पर कब्जे की साजिश है। वक्फ संपत्ति मुसलमानों की प्रॉपर्टी है। इसे मुसलमानों ने अल्लाह की राह में दान दी है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 18 Aug 2024 01:53 PM (IST)
Hero Image
WAQF Bill 2024 वक्फ संपत्तियों पर कब्जे की साजिश : मौलाना कल्बे जव्वाद फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जोरबाग में रविवार को वक्फ बिल 2024 का विरोध करते हुए उलमा मौलाना कल्बे जव्वाद ने इसे केंद्र सरकार की बड़ी साजिश बताया। मौलाना ने कहा कि यह बिल वक्फ की संपत्ति पर कब्जे के लिए लाया जा रहा है। वक्फ संपत्ति मुसलमानों की संपत्ति है। इसे मुसलमानों ने अल्लाह की राह में दान दिया है। वक्फ बोर्ड इसका मालिक नहीं, बल्कि हिफाजत करने वाला एक चौकीदार है।

उन्होंने कहा, "वक्फ जमीन पर कब्जे की शुरुआत कांग्रेस ने की थी। अब भाजपा भी उसी की राह पर चल पड़ी है। वक्फ की आठ लाख एकड़ जमीन बताई जा रही है, लेकिन इसमें से चौथाई भी बोर्ड के पास नहीं है। ज्यादातर जमीनों पर सरकार का कब्जा है।"

ये भी पढे़ं-

Waqf Bill: क्या है वक्फ बोर्ड, कब हुआ गठन; अब इस पर बवाल क्यों? पढ़ें- 10 सवाल और उनके जवाब

दिल्ली में फिर सीलिंग और तोड़फोड़ का दौर लौटने की आहट, कार्रवाई की दायरे में आ सकती हैं लाखों संपत्तियां

रजोकरी में झुग्गियां हटाने के लिए नोटिस जारी

दिल्ली वन विभाग के पश्चिम वन प्रभाग ने रजोकरी गांव के कुछ हिस्सों में रहने वाले लोगों को जगह खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उनकी संरचनाएं अवैध रूप से वन भूमि पर बनाई गई हैं जो रिज का हिस्सा है।

झुग्गियों में रहने वाले 1,000 से अधिक परिवारों को 16 अगस्त को नोटिस भेजा गया है। वन विभाग ने उन्हें सात दिनों में खाली करने के लिए कहा है। विभाग ने आठ अगस्त को एक नोटिस में कहा कि रजोकरी गांव में कुछ भूखंडों को आरक्षित वन के रूप में अधिसूचित किया गया है, जो भारतीय वन अधिनियम, 1927 के तहत अतिक्रमण है।

नई दिल्ली डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विशेष कार्य बल की एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें रजोकरी गांव में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया, सभी अतिक्रमणकारियों को सात दिनों के भीतर वन भूमि को खाली करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, अतिक्रमण नहीं हटाने पर 19 से 23 अगस्त के बीच में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।